बड़ी खबर

Corona : कोविशील्ड वैक्सीन खत्म, आज कई केंद्र बंद, 13 तक सदर बाजार में तालाबंदी

नई दिल्ली। दिल्ली में कोवीशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) का स्टॉक (Stock) खत्म हो चुका है इसलिए आज वैक्सीन लगवाने के लिए जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वैक्सीन बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) के पास शनिवार सुबह तक कोविशील्ड की केवल 63 हजार खुराकें थी। शनिवार को दिनभर चले टीकाकरण के बाद यह स्टॉक खत्म हो गया है।

दिल्ली में इस समय 1374 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। इनमें से अधिकतर पर कोविशील्ड ही लगाई जा रही है। रविवार तक वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो सकी है। ऐसे में अगर सोमवार सुबह तक वैक्सीन नहीं मिली तो कई केंद्र बंद रह सकते हैं। इससे कोविशील्ड लगवाने के लिए पंजीकरण करा चुके लोगों को वापिस लौटना पड़ सकता है।

10 दिन में 14 लाख लोगों को लग चुका है टीका
दिल्ली में जब वैक्सीन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रहती है तो टीकाकरण भी तेजी से होता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की पिछले 10 दिन में ही 14 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें अधिकतर युवा है।

टीकाकरण के आंकड़े
अब तक लगी कुल वैक्सीन- 89 लाख
पहली खुराक-  68 लाख
दूसरी खुराक- 21 लाख

18 से 44 आयुवर्ग
पहली खुराक- 32 लाख
दूसरी खुराक- 2 लाख


45 से अधिक उम्र वाले
पहली खुराक- 29 लाख
दूसरी-13 लाख 45 हजार

स्वास्थ्य कर्मचारी
पहली खुराक-2 लाख 55 हजार
दूसरी-1 लाख 95 हजार

अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारी-
पहली खुराक- 4 लाख 40 हजार
दूसरी- 2 लाख 84 हजार
कुल टीकाकरण केंद्र-1374
प्रतिदिन की क्षमता-2,26,552

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सदर बाजार बंद
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर मध्य दिल्ली के सदर बाजार को 13 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर कुतुब रोड मार्केट के हिस्से को बंद करने का आदेश दिया है। प्रशासन ने पुलिस को सख्ती के साथ उनके आदेश का पालन कराने के लिए कहा है। आदेश न मानने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है।

मध्य दिल्ली जिला प्रशासन कि ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सदर बाजार में कोविड प्रोटोक़ॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। मार्केट एसोसिएशन और विक्रेता आम जनता से कोविड के नियमों का अच्छे से पालन नहीं करा पाए और न ही भीड़ को नियंत्रित कर पाए। बाजार में उमड़ी भीड़ तेजी से कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। इसलिए प्रशासन को आगे बढ़कर कड़ाई से बाजार बंद करने का निर्णय लेना पड़ा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर बाजार के बंद किए गए क्षेत्र में कोई भी दुकानदार  निर्देश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के उल्लंघन में सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़ी सभी दुकाने खुली रहेंगी। जिला प्रशासन ने मार्केट एसोसिएशन से अगले तीन में कोविड प्रोटोकॉल के पालन से संबंधित योजना तैयार करके पेश करने को भी कहा है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर इससे पहले  लक्ष्मी नगर बाजार, लाजपत नगर बाजार और गफ्फार बाजार को भी बंद कर दिया गया था।

Share:

Next Post

परिवार संग जिस बिल्डिंग में रहते हैं Suniel Shetty, उसे BMC ने किया सील

Mon Jul 12 , 2021
मुबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार को मुबई की रिहायशी बिल्डिंग पृथ्वी अपार्टमेंट को सील कर दिया. इस बिल्डिंग में कई लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद बीएमसी ने इस बिल्डिंग को सील करने का फैसला लिया. यह वही बिल्डिंग है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपने परिवार के साथ […]