देश मनोरंजन

परिवार संग जिस बिल्डिंग में रहते हैं Suniel Shetty, उसे BMC ने किया सील

मुबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार को मुबई की रिहायशी बिल्डिंग पृथ्वी अपार्टमेंट को सील कर दिया. इस बिल्डिंग में कई लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद बीएमसी ने इस बिल्डिंग को सील करने का फैसला लिया. यह वही बिल्डिंग है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड ने बताया कि सुनील शेट्टी का पूरी परिवार सुरक्षित है. उनके परिवार में किसी को कोरोनावायरस नहीं है.

प्रोटोकॉल के अनुसार, अगर किसी बिल्डिंग से कोविड-19 के पांच सक्रिय मामले मिलते हैं, तो उसे बीएमसी द्वारा सील कर दिया जाता है. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में सुनील शेट्टी रहते हैं, वहां पर पांच से ज्यादा कोविड-19 के सक्रिय मामले पाए गए, जिसके बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया. इस बिल्डिंग में 30 फ्लोर हैं, जिसमें करीब 120 फ्लैट हैं. यह बिल्डिंग मुंबई के डी-वार्ड के अंतर्गत आती है.

फिलहाल मुंबई के डी-वार्ड में करीब 10 रिहायशी इमारतों को सील किया गया है. इस इलाके में मालाबार हिल और पेडर रोड शामिल हैं. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां सोमवार को 555 कोविड के नए मामले रिकॉर्ड किए गए, जबकि 15 लोगों की मृत्यु हुई. इन नए मामलों के बाद अब मुंबई में कोविड मरीजों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 15 हजार से ऊपर है.

Share:

Next Post

असम और मेघालय विधानसभा का बजट सत्र शुरू, हेमंत सरकार लाएगी 14 विधेयक

Mon Jul 12 , 2021
डेस्क। असम विधानसभा और मेघालय विधानसभा का बजट सत्र आज से हुआ शुरू. इस दौरान वित्त विभाग के मंत्री अजंता नेउग अपना पहला बजट पेश करेंगी. गत विधानसभा चुनाव के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. वहीं इस बजट के साथ ही यह सीएम (CM) हेमंत बिस्व सरमा की […]