img-fluid

अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा क्रू-10 मिशन, सुनीता और बुच विल्मोर होंगे धरती के लिए रवाना

  • March 16, 2025

    नई दिल्ली। अंतरिक्ष स्टेशन (Space Station) में नौ महीने से फंसी सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) दोनों ही अंतरिक्ष यात्री अब धरती (Earth) के लिए रवाना होंगे। बता दें कि नासा (NASA) और स्पेसएक्स (SpaceX) का क्रू-10 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया है। फैल्कन 9 रॉकेट में गए इस मिशन के चारों सदस्य अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गए हैं। डॉकिंग और हैच खुलने के बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने क्रू-9 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों से मुलाकात की।


    वहीं नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन शनिवार को फैल्कन 9 रॉकेट के जरिये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुआ था। इस मिशन में एन मैक्लेन, निकोल आयर्स, जापानी अंतरिक्ष यात्री तकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव गए हैं। बताया जा रहा है कि क्रू-10 मिशन अंतरराष्ट्रीय स्टेशन पर पहुंच गया है। सफल डॉकिंग और हैच खुलने के बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने स्टेशन में प्रवेश किया।

    उन्होंने बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स से मुलाकात की। अगले कुछ दिन तक विल्मोर और विलियम्स नए अंतरिक्ष यात्रियों को स्टेशन के बारे में जानकारी देंगे। फिर वे दोनों इस सप्ताह के अंत में अपने स्पेसएक्स कैप्सूल में सवार होकर धरती के लिए रवाना होंगे। नासा का कहना है कि मौसम अनुकूल रहा तो विल्मोर, विलियम्स और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाला स्पेसएक्स कैप्सूल बुधवार से पहले अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो जाएगा और फ्लोरिडा के तट पर उतरेगा।

    Share:

    Role of RSS in life and contribution to society.... PM Modi and Lex Fridman's podcast will be released soon

    Sun Mar 16 , 2025
    New Delhi: The three-hour long and ‘fantastic’ podcast conversation between Prime Minister Narendra Modi and famous American podcaster Lex Fridman will be released this evening. Sources said that in this podcast, the PM has discussed in detail the important roles of the Rashtriya Swayamsevak Sangh in his life and its contribution to society. The Prime […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved