खेल

क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को नए मुख्ये चयनकर्ता के रूप में चुना

बीसीसीआई ने  को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team New Chief Selector) के नए मुख्‍य चयनकर्ता के नाम की घोषणा कर दी. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chaten Sharma) को नए मुख्‍य चयनकर्ता के रूप में चुना है. चेतन शर्मा मुख्‍य चयनकर्ता के रूप में सुनील जोशी की जगह लेंगे. CAC ने दो नए सदस्‍यों के नाम की घोषणा भी कर दी है. सीएसी ने सीनियर चयनसमिति के नए सदस्‍यों के रूप में 90 के दशक के पूर्व तेज गेंदबाज रहे अभय कुरुविला और पूर्व तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती को चुना है. देबाशीष भारत के लिए 1997 से 2001 के बीच दो टेस्‍ट और 45 वनडे खेल चुके हैं

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “सीएसी के सदस्‍य मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नायक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से मिले. तीनों ने मिलकर सीनियर चयन समिति के लिए चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और देबाशीष मोहंती के नाम की सिफारिश की. जय शाह ने आगे कहा, “सीएसी की तरफ से वरिष्‍ठता के आधार पर चेतन शर्मा को मुख्‍य चयनकर्ता बनाने की सिफारिश की गई. शर्मा ने अन्‍य के मुकाबले सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच खेले हैं.” बताया गया कि चुने गए तीनों सदस्‍य मौजूदा सदस्‍य सुनील जोशी और हरविंदर सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे.

Share:

Next Post

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला: कृषि कानूनों में संशोधनों की जरूरत, किसानों से सुझाव देने का अनुरोध

Thu Dec 24 , 2020
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों में कई संशोधनों की जरूरत है। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से ठोस सुझाव देने का अनुरोध किया। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता ने दोहराया कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि वह हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित […]