खेल देश

क्रिकेटर ऋषभ पंत अभी भी ICU में, कप्तान रोहित ने डॉक्टरों से बात कर जाना हाल

नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हैं. 25 साल के पंत की मर्सिडीज कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी. ऋषभ पंत को इस हादसे में सिर, पीठ और पैरों में काफी चोट लगी थी. मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) में पंत की मां सरोज पंत और लंदन से आई बहन साक्षी उनके साथ हैं. अब ऋषभ पंत को लेकर ताजा हेल्थ अपडेट (health update) सामने आया है.

रोहित ने डॉक्टर्स से की बात
ताजा अपडेट की मुताबिक ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है और डॉक्टरों ने किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि वह अब भी आईसीयू में हैं. पंत के पारिवारिक मित्रों ने अस्पताल में उनसे मुलाकात के बाद यह बात कही. वहीं इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उन डॉक्टरों से बात की जो वर्तमान में ऋषभ पंत का इलाज कर रहे हैं. रोहित फिलहाल मालदीव में नया साल सेलिब्रेट करने गए हैं.


पंत की पहली ड्रेसिंग हुई
परिवार के साथ अस्पताल में लगातार बने हुए उमेश कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा , ‘उन्हें किसी और अस्पताल में शिफ्ट करने की फिलहाल तो कोई योजना नहीं है. उनकी हालत में कल से काफी सुधार आया है. उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी शुक्रवार को ही कर ली गई. पहली ड्रेसिंग शनिवार को हुई है. बीसीसीआई के डॉक्टर लगातार मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं और इस बारे में फैसला लेंगे कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है या नहीं.’

पंत के हेल्थ पर बीसीसीआई की पूरी निगाहें
शनिवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने भी मैक्स अस्पताल में पंत से मुलाकात की. वहीं श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यहां चिकित्सकों द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है, उनकी हालत पर ताजा जानकारी ले रहा है. फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा. ऋषभ पंत को थोड़ा दर्द है, लेकिन वह अब भी मुस्कुरा रहे हैं. बीसीसीआई सभी डॉक्टर्स के टच में हैं.’

एक सवाल के जवाब में श्याम शर्मा ने कहा कि पंत ने उन्हें बताया था कि दुर्घटना उस समय हुई जब वह एक गड्ढे को पार करने की कोशिश कर रहे थे और तब अंधेरा भी था. अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने कहा था, ‘पंत की स्थिति ठीक है. हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले. आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें. अनुपम खेर ने कहा कि उन दोनों ने युवा क्रिकेटर को खूब हंसाया. खेर ने कहा, ‘सब कुछ ठीक है. हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले. वे सब ठीक हैं.’

Share:

Next Post

नव वर्षः इसरो अंतरिक्ष में नई उड़ान भरने को तैयार, निजी कंपनियों की जमेगी धाक

Sun Jan 1 , 2023
नई दिल्ली। पूरे देश ने 18 नवंबर (18 November) को अंतरिक्ष के क्षेत्र में नया इतिहास (new history of space) बनते देखा। इस दिन भारत (India) ने अपने पहले ऐसे रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा (send rocket into space), जिसे देश के निजी क्षेत्र ने डिजाइन और तैयार किया था। इस रॉकेट का नाम है…विक्रम-एस। […]