विदेश

इमरान सरकार की हो रही सभी ओर आलोचना, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़े

इस्‍लामाबाद । पेट्रोलियम उत्पादों (Petroleum Products) के दाम एक बार फिर पाकिस्तान की सरकार (Government Pakistan) ने बढ़ा दिए हैं. पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार, पेट्रोलियम (Petroleum) उत्पादों की कीमतों में 10 रुपये से 12 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. पेट्रोल की बढ़ी कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की ये अभी तक की सबसे अधिक कीमत है और अभी तक इनकी कीमतों में पहले कभी एक साथ इतनी अधिक वृद्धि नहीं हुई थी. सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले पेट्रोल की कीमत 147.83 रूपये थी, जिसमें 12.03 रूपये की वृद्धि हुई है और अब पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल की कीमत में प्रति लीटर 9.53 रुपये की वृद्धि हुई है और अब उसकी कीमत 155.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है.



पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. साल 2014 के बाद से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर है. सरकार ने इससे पहले पेट्रोलियम पदार्थों के दाम 15 जनवरी को बढ़ाए थे. उस समय पेट्रोल की कीमत 3.01 रुपये बढ़ाकर 147.83 रुपये प्रति लीटर कर दी गई थी.

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज लेने के लिए किए वादे को पूरा करने के लिए ये सारे कदम उठा रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए आर्थिक सुधारों पर जोर दिया है. इसमें सरकारी राजस्व बढ़ाने की भी शर्त शामिल है और पाकिस्तान सरकार के राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत पेट्रोल और डीजल ही है. पाकिस्तान में हर महीने 7.5 लाख टन पेट्रोल और 8 लाख टन डीजल की खपत है. वहीं, किरोसीन की खपत हर महीने 11000 टन है.

उधर, पाकिस्तान की विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर इमरान खान सरकार को घेरा है. पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी दल पीएमएल-(एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि पीटीआई सरकार महंगाई झेल रही जनता के साथ बेहद असंवेदनशील रवैया अपना रही है. शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान की सरकार लोगों से उनके जीने का अधिकार छीन रही है. उन्होंने जनता से अगले आम चुनावों में प्रधानमंत्री इमरान खान को कड़ा सबक सिखाने का आग्रह किया.

वहीं, जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सिराजुल-हक ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार की इस क्रूरता पर खामोश नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ये बढ़ोतरी सरकार की असंवेदनशीलता का एक और उदाहरण है. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरपर्सन बिलावल भुट्टो ने भी सरकार की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस सिलेक्टेड सरकार के गिनती के दिन बचे हैं. बिलावल भुट्टो ने कहा कि लोग इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

इसके अलावा यहां बिलावल भुट्टो ने कहा कि उनकी पार्टी कीमतों में वृद्धि के खिलाफ 27 फरवरी को मार्च निकालेगी और सरकार की उसकी नीतियों को लेकर जवाबदेही तय करेगी. पीएमएल-एन के नेता इशक डार ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि आम जनता नहीं झेल पाएगी. पीपीपी की नफीसा शाह ने सवाल करते हुए कहा कि इस तरह की महंगाई में लोग अपनी आजीविका कैसे चलाएंगे. पीपीपी के एक अन्य नेता नाज बलोच ने कहा कि पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में ये बढ़ोतरी महंगाई और बढ़ाएगी.

Share:

Next Post

तेजस: बहु-भूमिका वाला बेहद फुर्तीला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान

Thu Feb 17 , 2022
– योगेश कुमार गोयल 15 से 18 फरवरी तक आयोजित सिंगापुर एयर शो के पहले ही दिन स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान एलसीए तेजस ने लो-लेवल एयरोबैटिक्स डिस्प्ले में हिस्सा लेकर सिंगापुर के आसमान में गर्जना करते हुए अपनी कलाबाजियों से न सिर्फ तमाम लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि अपने पराक्रम और मारक क्षमता […]