img-fluid

टमाटर के बाद अब अंडे भी हुए जहरीले! अमेरिका में खाने की चीजों में तेजी से फैल रहा खतरनाक बैक्टीरिया

June 09, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका(America) में खीरे, (cucumbers)प्याज और टमाटर के बाद अब अंडे(eggs) भी साल्मोनेला नाम की बैक्टीरिया से संक्रमित हो गए हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से (different states)संक्रमण के आए दर्जनों मामलों ने अधिकारियों की नींदें उड़ा दी हैं। अंडों में साल्मोनेला के नमूने पाए जाने के बाद पूरे अमेरिका से लगभग 17 लाख अंडों(17 lakh eggs) को दुकानों से वापस बुलवा लिया गया है। देश में खाने की चीजों में तेजी से फैलते इस बैक्टीरिया की वजह की खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।cucumbers,eggs,America,different states,17 lakh eggs
जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया सहित सात राज्यों में करीब 80 लोग जहरीले अंडों का सेवन कर बीमार हो गए। इनमें कई मामले गंभीर भी हैं। अब तक 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अंडो को फेंकने की सलाह

अंडों को दुकानों से हटवाए जाने के बाद अब लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे संक्रमित अंडों को या तो फेंक दें या उन्हें वापस स्टोर तक पहुंचा दें, जहां से कंपनी उन्हें संक्रमणमुक्त करने की प्रकिया के लिए भेजेगी। वहीं लोगों से संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हाथों और अच्छी तरह धोने की अपील की जा रही है। अंडे खाने के बाद डिहाइड्रेशन या बुखार जैसे गंभीर लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की भी सलाह दी गई है।


साल्मोनेला क्या है?

अमेरिका की रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के मुताबिक साल्मोनेला एक हानिकारक माइक्रोऑर्गेनाइज्म है। इंसानी शरीर तक पहुंचाने के 12 से 72 घंटे के भीतर यह दस्त, बुखार और पेट में ऐंठन को ट्रिगर कर सकता है। बच्चों, बुजुर्ग और कमजोरी इम्युनिटी सिस्टम वाले लोगों में यह गंभीर और घातक संक्रमण का कारण भी बन सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक फ्रीजिंग और सुखाने से बैक्टीरिया की वृद्धि को रोका जा सकता है, लेकिन सालमोनेला को खत्म नहीं किया जा सकता है।

Share:

  • इंदौर से ईद मनाने गए जीजा के साथ दो साले भी डूबे

    Mon Jun 9 , 2025
    खरगोन और मंडला में डूबने से चार लोगों की मौत इंदौर। मध्यप्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। खरगोन जिले के भीकनगांव के बोरगांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में जीजा और उसके दो साले शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved