इंदौर। मध्यप्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। खरगोन जिले के भीकनगांव के बोरगांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों में जीजा और उसके दो साले शामिल हैं। जीजा इंदौर से ईद मनाने परिवार सहित दामाद दौड़वां गांव पहुंचा था। इस दौरान वह अपने सालों के साथ नहाने के लिए तालाब पर आया था।
उधर, मंडला जिले में शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में सहस्रधारा नर्मदा नदी में डूबे युवक द्वारिका रघुवंशी की मौत हो गई। द्वारिका की मौत डूबने से तो हुई, लेकिन पुलिस ने जांच में पाया कि उसे नदी में धकेला गया, जिस कारण वो डूबा और मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved