व्‍यापार

बेमौसम बारिश से गेहूं को नुकसान, MSP पर सरकारी खरीद 18 फीसदी घटकर 41 लाख टन

नई दिल्ली। सरकार ने चालू विपणन वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में अब तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 41 लाख टन गेहूं खरीद की है। यह पिछले साल इस अवधि में की गई खरीद की तुलना में 18 फीसदी कम है।

भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने कहा, बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया। कई जगह गेहूं की गुणवत्ता भी खराब हुई है। कटाई में देरी और पंजाब, हरियाणा, यूपी व राजस्थान की मंडियों में कम आवक से खरीद कम हुई।

अरहर व उड़द दाल के भंडार पर केंद्र की नजर
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, अरहर व उड़द दाल के घरेलू भंडार पर केंद्र की निगरानी जारी रहेगी। यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यापारी अपने भंडार का सही तरीके से खुलासा करें।


उन्होंने कहा, बाजार के कारोबारियों और राज्य अधिकारियों से पता चला है कि ई-पोर्टल पर पंजीकरण और स्टॉक के बारे में जानकारी देने की संख्या बढ़ रही है। कारोबारियों की एक बड़ी संख्या अपने स्टॉक की स्थिति की नवीनीकरण करने में विफल रही है।

सरकार ने पांच राज्यों में खरीद नियमों में दी ढील
सरकार ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की खरीद के नियमों में हाल में ढील दी है।

  • चालू विपणन वर्ष में 16 अप्रैल तक गेहूं खरीद 41 लाख टन तक पहुंच गई। एक साल पहले की अवधि में 50 लाख टन से कम है। सरकार ने विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 3.42 करोड़ टन खरीद का लक्ष्य रखा है।
Share:

Next Post

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा-रालोद गठबंधन टूटा

Tue Apr 18 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। उत्‍तरप्रदेश (UP) में राजनीतिक पार्टियों में गठबंधन बनाना और फिर टूटना कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी कई उदाहरण सामने आए हैं। इस बार फिर देखने को मिला जहां विधानसभा चुनाव 2022 (assembly elections 2022) में बना सपा, रालोद गठबंधन (SP, RLD alliance) यूपी निकाय चुनाव से पहले टूट गया। जानकारी […]