बड़ी खबर

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा


भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 फीसदी बढ़ा दिया गया (Increased by 3 Percent) । यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त माह के वेतन में सिंतबर में मिलेगा।


राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा, श्रावण मास का तीसरा सोमवार है, भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहा हूं। महाकाल महाराज से यही प्रार्थना है की सुख-समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि मध्य प्रदेश की जनता की हो। हमारा देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जाए।

उन्होंने कहा, अभी मध्य प्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। यह 11 फीसदी हमने पिछली बार एक साथ बढ़ाया था। लेकिन आज हम यह फैसला कर रहे हैं कि हम 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मध्य प्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे। केंद्र के शासकीय सेवकों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। यह फैसला अगस्त माह के वेतन से, जिसका भुगतान सितंबर में होगा। उससे हम लागू कर रहे हैं।

चौहान ने आगे कहा, शासन के ऊपर लगभग 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा, लेकिन साढ़े सात लाख से ज्यादा कर्मचारी भाइयों और बहनों को इसका लाभ मिलेगा। इसलिए उनकी बेहतरी के लिए हमने यह फैसला लिया है।

Share:

Next Post

बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, कोटा में सिपाही के हाथ-पैर तोड़े

Mon Aug 1 , 2022
जयपुर। राजस्थान के कोटा में बजरी के अवैध परिवहन में शामिल करीब आधा दर्जन लोगों ने रविवार की रात एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी कोटा के चेचट थाना क्षेत्र में अवैध बजरी से लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश कर रहा था। सिपाही के हाथ और पैर में फ्रैक्चर सहित कई […]