इंदौर न्यूज़ (Indore News)

माता दर्शन करने जा रहे तीन भाइयों की मौत

इंदौर। महू (Mhow) के रहने वाले तीन भाई देर रात को सडक़ हादसे (Road accident) का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि हलकी बरसात (Rain) से बचते-बचते जा रहे तीन भाई एक खड़े कंटेनर (Container) में जा घुसे। तीनों की मौत (Death) हो गई। इनमें दो सगे भाई थे, जबकि एक चचेरा भाई था। तीनों महू से देवास टेकरी ( Dewas Tekri)  माता के दर्शन के लिए निकले थे।


रितेश पिता जगमोहन यादव, उसका छोटा भाई रोहित और चचेरा भाई राजा पिता राजेश यादव तीनों निवासी ग्राम पिपरिया मल्हार महू (Pipariya Malhar Mhow) के शवों को पोस्टमार्टम (Post mortem)  के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों का वेटरनरी और डेयरी का काम था। तीनों कल देवास स्थित चामुंडा माता के मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे और ओमेक्स सिटी के पास खड़े कंटेनर में जा घुसे। कुछ रिश्तेदारों का कहना था कि बरसात होने के चलते खड़ा कंटेनर उन्हें नहीं दिखा और हादसा हो गया। रितेश की शादी हो चुकी थी, जबकि रोहित और राजा कुंवारे थे। उधर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। उधर भंवरकुआं क्षेत्र के आईटी पार्क के पास राहुल पिता मोहनलाल सिंधे निवासी धामनोद को किसी वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। राहुल इंदौर में रहकर पढ़ाई करता था।

Share:

Next Post

कई परिषद में भाजपा आगे

Fri Sep 30 , 2022
नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी भोपाल। हाल ही में सम्पन्न हुए 46 नगरीय निकाय चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। प्रारंभिक रुझान में भाजपा ने कांग्रेस पर बढ़त प्राप्त कर ली है। 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद के परिणाम आने वाले हैं। प्रारंभिक रुझान में अब तक 13 […]