इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

बीआरटीएस एलिवेटेड पर आज फैसला, बंगाली ब्रिज जनवरी तक पूरा

  • लोक निर्माण विभाग ने डिजाइन कर दी फाइनल… जल्द रूका काम होगा शुरू… मुख्यमंत्री ने 4 माह में ओवरब्रिज पूरा करने के दिए निर्देश

इंदौर। आज का दिन इंदौर (Indore) के लिए महत्वपूर्ण है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari)  के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (chief Minister Shivrajsingh Chouchan) भी मौजूद रहेंगे, जिसमें विभिन्न सडक़ परियोजनाओं से लेकर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (Multimodal Logistics Hub)  के प्रोजेक्टों (Project) को मंजूरी मिलेगी। वहीं बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor)  पर प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज पर भी निर्णय संभव है, जिसके लिए दो साल पहले ही 350 करोड़ रुपए केन्द्र मंजूर कर चुका है। वहीं बंगाली ओवरब्रिज का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग ने जनप्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और अफसरों की सलाह पर भेजी गई ओवलशेप की रॉटरी की डिजाइन फाइनल कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि चार माह में इस ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो जाए। यानी जनवरी तक यह ओवरब्रिज बन जाएगा। बायपास की सर्विस रोड से लेकर उस पर बनने वाले फ्लायओवर के प्रस्ताव पर भी निर्णय होना है।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (chief Minister Shivrajsingh Chouchan) आज शाम 5 बजकर 20 मिनट पर इंदौर आएंगे और केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग तथा सुक्ष्म, लघु और मध्यम उध््य म मंत्री नितिन गडकरी के साथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 8 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न प्रोजेक्टों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री तो रात 10 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे, लेकिन श्री गडकरी रात्रि विश्राम इंदौर में ही कर कल सुबह जाएंगे। आज 1356 किलोमीटर लम्बी 34 सडक़ परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम तो हैं ही, वहीं मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क का एमओयू भी साइन होना है। वहीं एबीरोड के बीआरटीएस कॉरिडोर पर जो एलिवेटेड ब्रिज बनना था उसकी ड्राइंग-डिजाइन पर भी मशक्कत चल रही है। पिछले दिनों रेसीडेंसी पर हुई बैठक के बाद फ्लायओवर की बजाय एलिवेटेड ब्रिज बनाने का ही निर्णय लिया गया। सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण ही किया जाएगा। वहीं बंगाली ओवरब्रिज पर भी पिछली बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ विशेषज्ञों ने जो सलाह दी उसके मुताबिक लोक निर्माण विभाग ड्राइंग-डिजाइन में बदलाव कर उसे अंतिम रूप दे रहा है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई भी आज की इस बैठक के लिए इंदौर दोपहर बाद पहुंचेंगे। वैसे तो उन्हें सुबह ही आना था, मगर मुख्यमंत्री ने आज के आयोजन के मद्देनजर सुबह बैठक के लिए उन्हें बुला लिया। श्री मंडलोई के मुताबिक बंगाली ओवरब्रिज की संशोधित डिजाइन जल्द तैयार कर काम शुरू करवा दिया जाएगा और चार महीने में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

गडकरी आज दे सकते हैं इंदौर को कई बड़ी सौगातें
बीआरटीएस कॉरिडोर, एलिवेटेड के साथ-साथ बायपास के सर्विस रोड को चौड़ा करने के अलावा लॉजिस्टिक हब का एमओयू तो साइन होना ही है, वहीं श्री गडकरी आउटर रिंग रोड के पश्चिमी हिस्से को मंजूरी के साथ ही अन्य सौगातें भी इंदौर को दे सकते हैं। बायपास पर तीन ओवरब्रिजों के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। वहीं मौजूदा सर्विस रोड को भी फोर लेन में परिवर्तित किया जाना है, जिसके लिए नगर निगम ने 83 करोड़ रुपए का एक प्रस्ताव तैयार किया है। सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक प्रयास किए जा रहे हैं कि श्री गडकरी जी से ही सर्विस रोड को चौड़ा करने की राशि मंजूर करवाई जाए। साथ ही 200 करोड़ के तीन फ्लायओवर भी मंजूर हो जाएं।

400 करोड़ से बनेगा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी
इंदौर के पास बेटमा-मांचला में 400 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब तैयार किया जा रहा है। 150 एकड़ के इस हब के लिए पिछले दिनों एनएचआई की नई यूनिट के सीईओ प्रकाश गौर भी इंदौर आए और उन्होंने जमीन भी देखी और फिर सांसद श्री लालवानी ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी के समक्ष प्रस्ताव रख उस पर सैद्धांतिक सहमति भी करवाई। एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोहन सक्सेना के मुताबिक बीओटी फार्मूले पर यह लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है। यहां उत्पादित होने वाली वस्तुएं दूसरे राज्यों के साथ-साथ देश के बाहर भी भेजी जाएगी। इंदौर को बेहतर कनेक्टीविटी भी इससे हासिल होगी।

Share:

Next Post

Shradh Paksha: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष? पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें ये काम

Thu Sep 16 , 2021
पितृ पक्ष का प्रारंभ भाद्रपद (Bhadrapada) मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 20 सितंबर सोमवार से होगा। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 6 अक्टूबर तक पितृ पक्ष रहेगा। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। इस पक्ष में सभी पितृ पृथ्वीलोक (father […]