• img-fluid

    Deepawali: पीएम नरेंद्र मोदी कच्छ में जवानों संग मनाएंगे दिवाली! रक्षामंत्री राजनाथसिंह एलएसी पर सैनिकों से मिलेंगे

  • October 31, 2024

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बार भी भारतीय सेना (Indian Army) के सैनिकों संग दिवाली (Diwali) का त्योहार मना सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी कच्छ (Kutch) में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं. पीएम बनने के बाद यह पहली बार होगा, जब वे गुजरात (Gujarat) में जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे. इससे पहले, जब मोदी मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.


    सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया में लौह परुष सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीधे कच्छ जाएंगे, जहां वे जवानों के साथ समय बिताएंगे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देंगे. उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. बता दें, पहले भी कई बार पीएम मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के संग नजर आ चुके हैं. पिछले साल (2023) में पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे.

    रक्षा मंत्री आज तवांग में मनाएंगे दिवाली
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिवाली का पर्व मनाने के लिए अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचेंगे. वहां पर वह भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली का जश्न मनाएंगे. बता दें, इससे पहले, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार शाम को असम के तेजपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मेघना स्टेडियम में सेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया और उनके साथ डिनर भी किया.

    PM बनने के बाद कहां -कहां मनाई दिवाली
    बता दें, प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 2014 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियाचिन में तैनात सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई थी. इसके अगले साल, उन्होंने 1965 के युद्ध में भारतीय सेना की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए पंजाब में तीन युद्ध स्मारकों का दौरा किया. 2016 में, उन्होंने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और चीन की सीमा के पास आईटीबीपी, डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों से मुलाकात की.

    2017 में, पीएम मोदी ने उत्तर कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दिवाली मनाई, जबकि 2018 में उन्होंने उत्तराखंड के हर्षिल में जवानों को सरप्राइज देकर उनके साथ दिवाली का जश्न मनाया. 2019 में, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई, और 2020 में, लोंगेवाला की सीमा चौकी पर जाकर जवानों से मुलाकात की.

    2021 में, प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई. पिछले साल, उन्होंने कारगिल में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा-सभी देशवासियों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं. रोशनी के इस पावन पर्व पर मैं सभी के स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी का कल्याण हो.

    Share:

    गलत कर रहे हो… दिवाली पर चिकन बिरयानी ऑर्डर किया, डिलीवरी बॉय ने शख्स को खूब सुनाया

    Thu Oct 31 , 2024
    नई दिल्‍ली । फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App)और डिलीवरी एजेंट (Delivery Agent )को लेकर विवादों की खबरें अक्सर सामने आती है। सोशल मीडिया (Social media)पर एक और ऐसी ही खबर वायरल (News viral)हो रही है। दिल्ली के एक शख्स ने दावा किया है कि दिवाली से पहले चिकन बिरयानी ऑर्डर करने पर डिलीवरी बॉय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved