देश मनोरंजन

मध्य प्रदेश के मनरेगा श्रमिकों मे दर्ज है दीपिका पादुकोण और दीया मिर्ज़ा

खरगौन। खरगौन (मध्य प्रदेश) में मनरेगा workers के दर्जनों कार्ड्स पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और दीया मिर्ज़ा (Diya mirza) की तस्वीरें होने का मामला सामने आया है। कथित फर्ज़ी रोज़गार कार्ड्स का मामला सामने आने पर प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। ज़िला पंचायत के सीईओ गौरव बेनल ने कहा, “हम जांच रहे हैं…कि ये तस्वीर किन परिस्थितियों में इस्तेमाल की गईं।”

अक्सर फोटो आईडी कार्ड में गलत फोटो लगने का मामला सामने आता रहता है। कई बार खबरें आती हैं कि आईडी कार्ड में किसी दूसरे शख्स या जानवर की फोटो प्रिंट होकर आ गई। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें मनरेगा job card में किसी और की नहीं, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फोटो छपी हुई मिली है। सोशल मीडिया पर मनरेगा के job card की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें मजदूर का नाम और पता तो सही लिखा है, लेकिन फोटो में दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस की फोटो लगी हुआ है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में ये मामले सामने आए हैं, जहां मनरेगा job card में मजदूर के स्थान पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फोटो लगी हुई है।  इस मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि गांव पीपरखेड़ा नाका में मनरेगा मजदूरों के कई जॉब कार्ड में बॉलीवुड सेलेब्स की फोटो हैं और कई job card पर मजदूरी भी दी गई है। इस फर्जीवाड़ा का पता चलने के बाद अब सोशल मीडिया पर इन कार्ड की फोटो वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के साथ ही लोग मजे ले रहे हैं और मजाक बना रहे हैं। साथ ही कई लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि दीपिका पादुकोण को तो पता ही नहीं होगा कि उन्हें मनरेगा भी काम मिल रहा है और वहां से मजदूरी मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मुद्दे का खुलासा करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता संदीप मढार ने कहा कि यह कोई क्लरिकल या तकनीकी गलती नहीं है जबकि यह एक घोटाला है। साथ ही उन्होंने इन जॉब कार्ड को लेकर कई और भी खुलासे किए हैं और कार्ड को लेकर हो रहे फर्जीवाड़ों के बारे में बताया है।

Share:

Next Post

फ्रांस में कोरोना संक्रमण बढ़ता प्रकोप, एक दिन में आए 25,085 नये मामले

Sat Oct 17 , 2020
पेरिस । फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 25,085 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,76,118 हो गयी है। फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस दौरान फ्रांस में कोविड-19 से 122 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33,324 […]