नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए साल 2024 काफी खास है. बेटी दुआ ने उनकी जिंदगी में आकर चार चांद लगा दिए हैं. फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं और अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. मम्मी बनने के बाद पहली बार एक्ट्रेस ने पब्लिक अपीयरेंस देकर फैंस को शॉक्ड कर दिया. मौका था बैंगलोर में दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट का, जहां एक्ट्रेस चुपके से पहुंचीं. अपनी चेहते दो कलाकारों को एक साथ देख फैंस गदगद हो गए
बता दें कि दिलजीत दोसांझ की आवाज का जादू सिर्फ आम जनता नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भी खूब देखने को मिलता है। जब भी देश या विदेश में सिंगर का कॉन्सर्ट होता है तो बी-टाउन के कई सितारे इसका हिस्सा बनते हैं। बीते दिनों दिलजीत के कॉन्सर्ट को ‘दसवीं’ एक्ट्रेस निम्रत कौर ने अटेंड किया था और अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी लिस्ट में शुमार हो गया है।
जी हां, नई मां बनीं दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का आनंद लिया है। वह मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं और वो भी कॉन्सर्ट में। दरअसल, 6 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर इवेंट बंगलुरु में था। दीपिका का मायका बंगलुरु में ही है और वह इस वक्त अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने बंगलुरु में रहते हुए दिलजीत का कॉन्सर्ट एन्जॉय किया।
View this post on Instagram
दीपिका के ब्रांड का दिलजीत ने किया प्रमोशन
सभी दीपिका पादुकोण का नाम लेते हैं और फिर दिलजीत बताते हैं कि उनकी खूबसूरती का राज दीपिका का बनाया हुआ प्रोडक्ट है। आजकल वह इसी प्रोडक्ट से नहाते और मुंह धोते हैं। सिंगर ने कहा कि उन्हें इसका विज्ञापन करने के लिए किसी ने पैसे नहीं दिए हैं। हर महीने उनके पास यह प्रोडक्ट पहुंच जाता है। स्टेज के पीछे बैठी दीपिका हंस रही होती हैं।
बाद में वह दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज पर आती हैं। सिंगर ने स्टेज ने ‘तेरा नी मैं लवर’ सॉन्ग गाया। दीपिका ने बंगलुरु के रहने वालों को नमस्कार किया और सिंगर ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे। दिलजीत ने मेहनत के दम पर नाम कमाने वाली दीपिका के काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर किसी को उन पर फक्र होना चाहिए। इस इवेंट में एक्ट्रेस ब्लू डेनिम जींस, व्हाइट टी-शर्ट और स्नीकर्स में नजर आईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved