img-fluid

रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने सेनाओं के प्रमुख ने देखी फिल्‍म ‘स्काई फोर्स’, अक्षय कुमार के साथ तस्वीरें की शेयर

January 22, 2025

नई दिल्‍ली । अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स (Film Sky Force) की स्क्रीनिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) भी शामिल हुए। इस स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देखी ‘स्काई फोर्स’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उनके साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान और अन्य अधिकारियों ने भी फिल्म देखी। उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट की भी तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में शेयर किया है।


24 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। स्काई फोर्स 1965 के भारत पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत जवाबी हमले की कहानी है। स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में निमरत कौर और सारा अली खान भी नजर आने वाली हैं। फिल्म को लेकर वीर पहाड़िया ने कहा, यह एक बहुत ही गंभीर किरदार है। और मेरी एकमात्र इच्छा है कि यह लक्ष्य फिल्म की तरह काम करे… जब वह फिल्म आई थी, तो इसने 20 साल तक लोगों को सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

वीर पहाड़िया ने कही ये बात
वीर ने कहा, “मेरी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ पर काम करना काफी भारी था। मेरे लिए एक वास्तविक जीवन के नायक, स्क्वाड्रन लीडर अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभाना एक बड़ा अवसर और जिम्मेदारी है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों में से एक थे, जिसे हमने भारी बाधाओं के बावजूद जीता था। इस कहानी को भविष्य की पीढ़ियों को बताया जाना चाहिए ताकि वे हमारे देश के नायकों द्वारा हमारी स्वतंत्रता के लिए किए गए कार्यों से प्रेरित हो सकें।”

Share:

रोनित रॉय की कंपनी करेगी सैफ की सुरक्षा, जानिए कौन है सिक्योरिटी फर्म

Wed Jan 22 , 2025
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, 15 जनवरी को उनके घर पर हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना में एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर छह बार चाकू से वार किया था। घटना के घटने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved