मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, 15 जनवरी को उनके घर पर हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना में एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर छह बार चाकू से वार किया था। घटना के घटने के बाद सैफ के घर और उनकी पर्सनल सिक्योरिटी टीम पर सवाल उठाए गए। ऐसे में सैफ ने अस्पताल से वापस आने के बाद सबसे पहले अपनी सिक्योरिटी टीम बदली। उन्होंने अपनी सुरक्षा का जिम्मा जाने माने एक्टर रोनित रॉय की फर्म को सौंपा।
बढ़ाई घर की सुरक्षा
सैफ ने सिर्फ अपनी सिक्योरिटी टीम ही नहीं बदली है, उन्होंने अपने घर की भी सुरक्षा बढ़ाई है। उन्होंने अपने घर के अंदर और अपनी बिल्डिंग के कॉरिडोर में CCTV कैमरे लगवाए हैं। वहीं घर की बालकनी में स्टिल की जाली वाली ग्रिल लगवाई है ताकि कोई भी इस रास्ते से कोई भी उनके घर तक न पहुंच पाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved