खेल

Delhi Capitals ने प्रमुख प्रायोजक के रूप में JWS ग्रुप के साथ किया करार

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टीम के प्रमुख प्रायोजक (major sponsors) के रूप में जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के साथ करार किया है। यह करार 2023 तक के लिए किया गया है। इस करार के तहत जेएसडब्ल्यू ग्रुप का लोगो टीम की जर्सी पर सामने की तरफ होगा।


जेएसडब्ल्यू ग्रुप पहली बार 2020 में टीम के प्रिंसीपल प्रायोजक के रूप में आया था। इस करार पर बात करते हुए, दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह-मालिक, किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, “मुझे खुशी है कि हम जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ अपने जुड़ाव को और गहरा कर रहे हैं। हम एक ही लोकाचार और दर्शन को साझा करते हैं और यह हमारे मताधिकार को आईपीएल के सबसे दुर्जेय ब्रांडों में से एक बनाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह करार हमारी टीम के लिए लाभकारी होगा।”

दिल्ली के साथ करार पर जेएसडब्ल्यू के निदेशक (वाणिज्यिक, विपणन और कॉर्पोरेट रणनीति) ने कहा, “आईपीएल और आईपीएल ब्रांड ने सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया है कि ब्रांड वैल्यू क्रिएशन जारी रहे। 2020 में आईपीएल के समापन पर, टीवी और डिजिटल माध्यम से हमारे विज्ञापन 125 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंच गया। हमने अपने करार द्वारा धीरे-धीरे संचालित हमारे ब्रांड जागरूकता स्कोर में भी मजबूत वृद्धि हासिल की।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Assam election: भाजपा ने अपने 11 वर्तमान MLAs का टिकट काटा

Sat Mar 6 , 2021
गुवाहाटी। लंबे जद्दों जहद के बाद शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय मुख्यालय में असम विधानसभा चुनावों (Assam Assemvalee election) के मद्देनजर 70 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की। इस सूची में अपने 11 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है। भाजपा ने जिन उम्मीदवारों का टिकट काटा है उनमें बिहपुरिया […]