देश

फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पांच माह में आज सबसे ज्यादा नए मामले, संक्रमण दर 8% से अधिक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों (corona cases) में उछाल आया है। बीते पांच महीने (five months) में संक्रमण के सबसे अधिक 1934 मामले (1934 cases of infection) मिले हैं। इससे पहले तीन फरवरी को एक दिन में 2668 मरीज मिले थे। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 8.10 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, 1233 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 23,879 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 17,549 आरटीपीसीआर व 6330 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 3564 है। वहीं, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 265 है। इसमें से आईसीयू में 88, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 70 व वेंटिलेटर पर 21 मरीज भर्ती हैं।

बीते एक दिन में 26121 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 1890 लोगों ने पहली व 5135 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं, 19096 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 5755 व कंटेनमेंट जोन 309 हैं।

Share:

Next Post

अडाणी परिवार देगा 60 हजार करोड़ रुपये का दान, सामाजिक कार्यों में होगा खर्च

Fri Jun 24 , 2022
नई दिल्ली। एशिया (asia) के सबसे धनी व्यक्तियों (richest people) में से एक गौतम अडाणी (gautam adani) और उनके परिवार ने उनके 60वें जन्मदिन (60th birthday celebration) के उपलक्ष्य में 60,000 करोड़ रुपये दान (60,000 crore donation) में देने का संकल्प लिया है. अडाणी समूह (Adani Group) ने एक बयान में कहा कि यह दान […]