img-fluid

आराध्या बच्चन की PIL पर दिल्ली HC ने Google को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

February 04, 2025

मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की सेहत के बारे में भ्रामक जानकारी प्रसारित करने के मामले में दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सर्च इंजन गूगल को नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी.

दरअसल, अप्रैल 2023 में दिल्ली हाईकोर्ट ने ही अराध्या बच्चन के स्वास्थय बारे मे सोशल मीडिया पर डाली गई फेक जानकारी हटाने का आदेश दिया था. नई याचिका में अराध्या बच्चन का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी भी उनके स्वास्थ्य बारे मे भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया से पूरी तरह नहीं हटाई गई है.



बता दें कि अप्रैल 2023 में आराध्या बच्चन ने अपने पिता के माध्यम से अपने स्वास्थ्य के बारे में फर्जी जानकारी के साथ यूट्यूब पर प्रसारित किए जा रहे वीडियो के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया. हाईकोर्ट ने तब एक अंतरिम आदेश पारित किया और निर्देश जारी किए, जिसमें आराध्या बच्चन, जो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती भी हैं, के स्वास्थ्य के बारे में भ्रामक जानकारी वाले यूट्यूब वीडियो के प्रसार पर रोक लगाना भी शामिल था. इसने Google को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर जूनियर बच्चन के वीडियो को डी-लिस्ट करने और हटाने के लिए तुरंत आगे बढ़ने का निर्देश दिया.


आराध्या की याचिका में यह कहा गया है कि इन वीडियो में मोर्फ की गई तस्वीरों का उपयोग किया गया है, जिससे गलत जानकारी को बढ़ावा दिया जा रहा है. वीडियो दर्शकों से सब्सक्रिप्शन भी मांगते हैं, जो कि उनके गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन है.

हाईकोर्ट ने इस मामले में चिंता व्यक्त की है कि इस तरह की फेक जानकारी का प्रसार एक नाबालिग बच्चे के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है. अदालत ने यह भी कहा कि इस प्रकार के वीडियो साझा करने वाले व्यक्तियों की मानसिकता पर सवाल उठता है. आराध्या बच्चन का मामला न केवल उनके व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता को भी उजागर करता है.

Share:

ओवैसी ने वक्फ कानून पर भरी संसद में दी चेतावनी, कहा- मस्जिद या दरगाह की एक इंच भी नहीं छोड़ेंगे

Tue Feb 4 , 2025
नई दिल्‍ली । लोकसभा (Lok Sabha) में वक्फ कानून संशोधन (Wakf Act Amendment) को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने केंद्र (Central government) पर जमकर हमला बोला है। सदन में अपने भाषण के दौरान वक्फ कानून संशोधन का जिक्र करते एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved