बड़ी खबर

लोकतंत्र जनता की आवाज से चलता है इमारतों से नहीं – मल्लिकार्जुन खड़गे


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि लोकतंत्र (Democracy) इमारतों से नहीं (Not by Buildings), बल्कि जनता की आवाज से (By the Voice of People) चलता है (Runs) । कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन से दूर रखने और दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ मारपीट करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।


कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि नये संसद भवन के उद्घाटन का अधिकार राष्ट्रपति से छीन लिया गया। महिला खिलाड़ियों को सड़कों पर पीटा गया। भाजपा-आरएसएस के शासकों के तीन झूठ अब देश के सामने बेनकाब हो गए हैं- लोकतंत्र, राष्ट्रवाद और बेटी बचाओ। मोदी जी याद रखिए, लोकतंत्र इमारतों से नहीं चलता, जनता की आवाज से चलता है।

कांग्रेस अध्यक्ष की यह टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा रविवार सुबह नए संसद भवन भवन का उद्घाटन करने के बाद आई है। जब विरोध करने वाले पहलवान जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। दिल्ली पुलिस ने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और संगीता फोगट को रविवार को उस समय जंतर-मंतर से हिरासत में लिया जब वह पुलिस बैरिकेड्स को पार कर नये संसद भवन की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने धरना स्थल से उनके टेंट भी हटा दिए।

पहलवानों ने नए संसद भवन के पास पंचायत करने का ऐलान किया था। 23 अप्रैल से पुनिया, मलिक और विनेश जैसे प्रमुख भारतीय पहलवान जंतर-मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share:

Next Post

पहलवानों के समर्थन में राकेश टिकैत, कहा- मुझे गिरफ्तार करो या खिलाड़ियों को रिहा

Sun May 28 , 2023
नई दिल्ली: पहलवानों (wrestlers) के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन (police action) के बाद सियासत गर्माने लगी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका (Priyanka), मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया है, साथ ही पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है. वहीं अब खबर है कि किसान नेता राकेश टिकैट (Rakesh Ticket) […]