इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गोविंद कालोनी में नाले पर बने मकानों को ढहाया


– नाले पर कब्जा करके ही बना रखे हैं मकान… 20 से ज्यादा मकानों के अतिक्रमित हिस्सों पर कार्रवाई
– कई जगह कार्रवाई के लिए निगम को आ रही है संकरे क्षेत्रों के कारण परेशानी
– एक गली तो ऐसी कि पूरी गली ही पुलिसकर्मियों और निगम के फौजपाटे से भर गई
– बमुश्किल ले जा पाए पोकलेन
इन्दौर।  नगर निगम ने आज से नाले किनारे और नालों की जमीन पर बनाए गए मकानों के हिस्से को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। सुबह निगम और पुलिस का भारी-भरकम अमला बाणगंगा क्षेत्र की गोविंद कॉलोनी पहुंचा। यहां 20 से ज्यादा मकान नाले किनारे और नाले की जमीनों पर बना लिए गए, जिन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। उक्त क्षेत्र के नाले को पूरी तरह बंद कर लोगों ने काफी आगे तक मकानों का निर्माण कर लिया था। निगम को नाला टेपिंग से लेकर नाले को साफ-सुथरा करने में दिक्कतें आ रही थीं। दो दिन पहले निगम की टीमों ने संबंधित मकानों को लेकर नोटिस भी थमा दिए थे और लोगों से खुद अपने बाधक हिस्से तोडऩे को कहा था। आज भारी-भरकम पुलिस बल के साथ निगम का अमला इलाके में पहुंचा तो इलाका पुलिसकर्मियों और निगमकर्मियों से भर गया।
शहर में कई स्थानों पर नाला टेपिंग के कार्य बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं और इसके पहले कान्ह नदी में मिलने वाले गंदे पानी के आउटफाल्स बंद कर दिए गए थे। लेकिन बाणगंगा की वंृदावन कॉलोनी से सटी गोविंद कॉलोनी में नाले की जमीन पर कई लोगों ने कब्जे कर पक्के निर्माण कर लिए थे। इस कारण वहां नाला सफाई से लेकर अन्य काम नहीं हो पाते थे और निगम ने पहले भी संबंधितों को अपने कब्जे हटाने की चेतावनी दी थी। आज सुबह निगम और पुलिस विभाग का भारी-भरकम अमला गोविंद कॉलोनी पहुंचा। पिछले चार-पांच दिनों से इस कार्रवाई की तैयारियां चल रही थीं, लेकन पुलिस की उपलब्धता नहीं होने के चलते मामला टल रहा था।

6 पोकलेन और जेसीबी के साथ तीन सौ से ज्यादा कर्मचारियों का अमला रहा तैनात
नाले किनारे बनाए गए मकानों के हिस्से हटाने को लेकर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी सतर्क थे, क्योंकि घनी बस्ती और लोगों का विरोध होने के चलते हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और निगम की टीमें क्षेत्र में तैनात की गई थीं। तीन जेसीबी, तीन पोकलेन के साथ-साथ करीब 200 निगमकर्मी और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी के साथ-साथ निगम और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई शुरू करवा चुके थे। गोविंद कॉलोनी की संकरी गलियों में जब निगम और पुलिस का अमला पहुंचा तो निगम के संसाधन अंदर ले जाने में भारी परेशानी हुई। कर्मचारियों ने पोकलेन जैसे-तैसे अंदर भेजी और वहीं दूसरी ओर कई लोगों के सामान हटाने की मशक्कत भी की।
नाले के कई अलग-अलग छोर पर बने मकान तोडऩे में मशक्कत
गोविंद कॉलोनी में कई जगह नाले की जमीन पर किए निर्माण मजदूरों की मदद से तोड़े गए, क्योंकि कई जगह पोकलेन भेजना संभव नहीं रहा था। कई जगह तो आसपास बने मकानों के कारण भी संसाधनों से तोडऩा संभव होता नहीं देख मजदूरों से कार्रवाई शुरू कराई गई। निगम अधिकारियों का कहना है कि 20 से ज्यादा मकानों के हिस्से नाले की जद में हैं, जिन्हें तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाले पर हो रहे थे पक्के निर्माण
गोविंद कॉलोनी में नाले की जमीन पर जहां अधिकांश मकानों का निर्माण है, वहीं नोटिस के बावजूद कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिससे पानी का बहाव रुकने की शिकायतें आती रही हैं।

Share:

Next Post

नववर्ष के पहले दिन जन्म लेने वाले बच्चों में भारत रहा पहले स्थान पर

Sat Jan 2 , 2021
नई दिल्ली। नये वर्ष के साथ कुछ रोचक आंकड़े लोगों को रोमांचित करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी आंकड़े होते हैं जिनसे जीवन शुरू होता है। नए साल एक जनवरी को भारत में 60 हजार बच्चे पैदा हुए। यूनिसेफ ने यह जानकारी दी है। पूरी दुनिया मे साल के पहले दिल पैदा होने वाले बच्चों […]