इंदौर न्यूज़ (Indore News)

त्रिमूर्ति के नेतृत्व में ही देश का विकास-सिंधिया


इंदौर। भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज इंदौर पहुंचते ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नढ्ढा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की त्रिमूर्ति के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। इसी त्रिमूर्ति के हाथ में भारत का संविधान, एकता और अखंडता सुरक्षित है। हम सब कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। सिंधिया एक दिनी प्रवास पर आज इंदौर पहुंचे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार चल रहा था और जनता की बात नहीं सुनी जा रही थी, उसको लेकर लोगों में आक्रोश था और मेरे साथियों ने मंत्री, विधायक पद छोड़कर जनता का साथ दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मीडिया में मेरे को लेकर फ़िल्म निकाल रहे हैं और वीडियो निकाल रहे हैं,उन्हें करारा जवाब मिलेगा। कमलनाथ के उस बयान पर कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, पर कहा कि वह सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे हैं, लेकिन उनका यह सपना जनता पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जो भी कहना चाहे कहे। हम अपनी तरफ से कुछ नहीं कहना चाहते। केंद्रीय मंत्री के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनसेवक रहा हूं और रहूंगा। जाते जाते हुए कह गए कि जिस मुद्दे पर मैं कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुआ हूं उसको लेकर शिवराज सिंह की सरकार काम कर रही है। सचिन पायलट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं उनकी पीड़ा से वाकिफ हूं और आप लोग भी वाकिफ होंगे।कांग्रेस में अब काबिलियत को जगह नहीं मिल रही है।

Share:

Next Post

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, अभी भी कोमा में

Mon Aug 17 , 2020
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक बनी हुयी है और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल’ अस्पताल सोमवार को यह जानकारी दी। मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन पर नजदीक से निगाह रखी जा रही है। मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को […]