img-fluid

उज्जैन सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को मिलेगी विश्व-स्तरीय सुविधाएं, PM मोदी करेंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन

May 28, 2025

उज्जैन: उज्जैन सिंहस्थ (Ujjain Simhastha0 भले ही 27 मार्च, 2028 से शुरू होगा, लेकिन इसको दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. 2028 में होने वाले इस सिंहस्थ कुंभ (Simhastha Kumbh to be held in 2028) में देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आएंगे. ऐसे में सरकार का दायित्व है कि वो विश्व स्तरीय सुविधाय मुहैया कराए. इसी क्रम में सिंहस्थ महापर्व 2028 की भव्य तैयारियों के लिए पीएम मोदी 31 मई को 778.91 करोड़ रुपए के घाट प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे.

दरअसल, पीएम मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान वो 778.91 करोड़ रुपए की लागत से क्षिप्रा नदी के दोनों तटों पर बनने वाले घाटों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे. यह निर्माण कार्य नमामि क्षिप्रा परियोजना के अंतर्गत शनि मंदिर से नागदा बायपास तक कुल 29.21 किलोमीटर क्षेत्र में किया जाएगा.


घाटों के निर्माण का उद्देश्य सिंहस्थ मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं और साधु-संतों को सुगम स्नान और आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है. इस कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और इसे 30 माह की समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 83.39 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टॉप डैम, बैराज और वेंटेड कॉजवे जैसी जल संरचनाओं का भी भूमिपूजन करेंगे. इन संरचनाओं का उद्देश्य क्षिप्रा नदी में जल स्तर बनाए रखना और नदी को अविरल एवं प्रवाहमान बनाना है.

इन परियोजनाओं के अंतर्गत उज्जैन, इंदौर और देवास जिलों में कुल 21 जल संरचनाएं विकसित की जाएंगी. इनमें गाजनोदखेड़ा, सिरोंज, टिगरियागोगा, पटाड़ा, बरोदपिपलिया जैसे क्षेत्रों में बैराज और स्टॉप डैम शामिल हैं. इसके अलावा कालियादेह स्टॉप डैम के मरम्मत कार्य का भी भूमिपूजन किया जाएगा.

गौरतलब है कि उज्जैन का पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत विशिष्ट है. क्षिप्रा नदी को स्वच्छ, अविरल और आस्था के अनुरूप बनाए रखने हेतु यह महापरियोजना एक महत्वपूर्ण प्रयास है. यह परियोजन सिंहस्थ 2028 के आयोजन को गति प्रदान करेगी और उस दौरान यहां आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने में सहायक होगी.

Share:

  • 5 साल में बदले कोरोना के वैरिएंट, क्या वैक्सीन भी बदलनी होगी? जानें क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार (28 मई) तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या (corona virus cases) 1072 से ज्यादा हो गई है। मंगलवार तक यह संख्या 1004 के करीब थी। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved