- पंचपरमेश्वर एवं त्रिदेव टीम ने आष्टा विधानसभा जिताने का लिया संकल्प
- 10 दिन तक सभी कार्यकर्ता रहेंगे बूथ पर
आष्टा । प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी का 14 मार्च मंगलवार से सभी 19 मंडलो में बूथ विस्तारक अभियान-2 का जिले की चारो विधानसभा जितने के लक्ष्य के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। बूथ विस्तार अभियान के तहत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता 10 दिनों तक बूथों पर पहुंचकर संगठन द्वारा तय 22 करणीय कार्यों को पूरा कर बूथ को सशक्त बनायेंगे,एवं केंद्र व राज्य सरकार की सभी जनहितैषी योजनाओ से अवगत करा कर हितग्राहियों से संपर्क करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने मंगलवार को सीहोर जिले के आष्टा नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 01 के बूथ क्रमांक 150 पर बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ किया। श्री मालवीय ने सभी बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों से चर्चा की और उन्हें बूथ के 22 करणीय कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की बूथ जीता मतलब आपने चुनाव जीत लिया।
प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिलता है। अपना काम है उनके जीवन को बेहतर बनाना। हितग्राहियों को बताना आवश्यक है कि इन योजनाओं को लाभ कौन दे रहा है। हितग्राहियों के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। अगर कार्यकर्ता हितग्राहियों को समझाना है । जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि सीहोर जिले की सभी 4 विधानसभाओं को हमें पूरी ताकत के साथ मिलकर जीतना है। बूथ विस्तारक योजना के माध्यम से प्रत्येक हितग्राही तक संपर्क कर उन्हें पार्टी की रीति नीति से अवगत कराना है और पार्टी में शामिल करना है। बूथ तक हमे राज्य सरकार की लाडली बहना योजना से अवगत करा कर उससे उन्हें जोडऩा है,बहनों को भाजपा से जोड़ कर नये सदस्य बनाना है। इससे हमारा बूथ और मजबूत होगा। जिससे पार्टी के 51 प्रतिशत वोट शेयर के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की उक्त बैठक एवं कार्यशाला को भाजपा के जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती, विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय,जिला पंचायत के अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह,विधानसभा विस्तारक लक्ष्मणसिंह राणा,विधानसभा संयोजक राकेश सुरणा,अभियान के जिला प्रभारी धारासिंह पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागोरी,आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक प्रीतेश राठौर,महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष ऋतु जैन,ने बैठक एवं आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर बूथ विस्तार 2 अभियान,बूथ पर इन दस दिनों में किये जाने वाले करणीय कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
नगर महामंत्री धनरूपमल जैन देवकरण पहलवान ने सभी का स्वागत किया। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने किया। इस अवसर पर रवि नागले,कैलाश बगाना,नवदीप कौर, तारा कटारिया,संध्या बजाज,हेमकुंवर मेवाडा,रायसिंह मेवाडा,कालू भट्ट, सहित सभी 45 बूथ समिति के विस्तारक, अपेक्षित कार्यकर्ता,जिला,मण्डल,मोर्चो, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,पार्षद,कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। Share:
