जीवनशैली

1 जनवरी को करें ये उपाय, सालभर रहेगा लक्ष्मी का वास


अगर आप चाहते हैं सालभर आपके घर में माता लक्ष्मी का वास बना रहे तो घर की महिलाएं 1 जनवरी को ये छोटा सा उपाय केवल एक बार कर लें। ऐसा करने से पूरा साल आपका खुशियों से भरा होगा, घर-परिवार में किसी चीज का अभाव नहीं रहेगा।
पहले दिन पहला उपाय
1 जनवरी 2021 को अपने घर में ही किसी पवित्र स्थान को गाय के गोबर से लीपें और लीपे हुए स्थान पर अनार की कलम से एक त्रिकोण बनाकर उसके अंदर अपने व्यापार या धन आवक के अन्य जो भी स्रोत हो उसका नाम लिखकर उस पर सिंदूर चढ़ाएं व गाय के घी का दीपक जलाने के बाद वहीं सामने कंबल बिछाकर बैठ जाएं और माता महालक्ष्मी के नीचे दिए मंत्रों का 108 बार जप करें। इस उपाय को लगातार 9 दिनों तक करना है। इस उपाय को करने के बाद पूरे सालभर धन संबंधी कोई भी परेशानियां नहीं सताएंगी।
मंत्र
कुबेरत्वं धनाधीश गृहे ते कमलास्थिता।
तां देवी प्रेशाया त्वंशु मद्गृहे ते नमो नम:।।

पहले दिन दूसरा उपाय
अगर आपके घर के आसपास कोई ऐसा पेड़ हो, जहां चमगादड़ों का स्थाई वास हो तो उस पेड़ की एक टहनी तोडक़र अपने घर ले आएं। इस टहनी को अपने बिस्तर के नीचे या कुर्सी के नीचे या व्यवसाय के स्थान पर रखें। यह उपाय इतना सिद्ध उपाय है कि इसे करने के बाद सालभर क्या पूरे जीवनभर धन संबंधी कोई भी समस्या नहीं आती।
पहले दिन तीसरा उपाय
नए साल के पहले दिन घर की महिलाएं लाल रंग के कपड़े ही पहनें, क्योंकि गृहलक्ष्मी को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है और मां लक्ष्मी भी हमेशा लाल रंग के कपड़े पहने ही दिखाई देती हंै। वह इसलिए, क्योंकि लाल रंग सुख-समृद्धि को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसलिए पूरे साल आपके घर में संपन्नता, धन-वैभव, सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए लाल रंग के कपड़े साल के पहले दिन जरूर पहनें।
परिवार के सदस्यों मेें बना रहेगा सामंजस्य
साल के प्रथम दिन चंदन की लकड़ी से निर्मित श्रीगणेश की प्रतिमा घर में कहीं भी स्थापित कर सकते हैं। इससे घर में किसी प्रकार की विपदा नहीं आती, साथ ही परिवार के सदस्यों में सामंजस्य बना रहता है व पारिवारिक माहौल खुशहाल रहता है।

Share:

Next Post

विटामिन डी की कमी को दूर करने के साथ इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाएंगे ये आहार

Fri Dec 25 , 2020
आधुनिक समय में खराब दिनचर्या, गलत खानपान और तनाव की वजह से कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। साथ ही शरीर में मिनरल्स और विटामिन की कमी हो जाती हैं। इनसे मैटाबोलिक सिंड्रोम, ब्रेस्ट कैंसर, अवसाद, और डिमेंशिया आदि बीमारी होती हैं। साथ ही हड्डियां भी कमजोर होने लगती हैं। विटामिन-डी की कमी से […]