जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

आप भी पीते हैं कच्‍चा दूध? तो जान लें सेहत के लिए फायदेमंद है या हानिकारक

नई दिल्‍ली। दूध (milk) को कंप्लीट फूड माना जाता है क्योंकि इसमें तकरीबन सभी प्रकार के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, यही वजह कि ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स(health experts) अच्छी सेहत के लिए इसके सेवन की सलाह देते हैं. दूध का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है, कुछ लोग इसे डायरेक्ट पीते हैं या फिर डेरी प्रोडक्ट्स (dairy products) को खाकर भी इस सुपरफूड (superfood) का फायदा उठाया जा सकता है.

दूध कच्चा पिएं या उबालकर?
जब दूध (Milk) को डायरेक्ट पीने की बात की जाती है तो इस चीज को लेकर बहस सबसे ज्यादा होती है कि दूध को कच्चा पीना चाहिए या उबालकर? आइए आज हम इस सच्चाई से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं.

कच्चा दूध पीने से क्या होगा?
सच्चाई ये है कि कच्चा दूध पीने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. अमेरिका की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (Food and Drug Administration) के मुताबिक कच्चे दूघ में कई हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं जैसे एशेरिकिया कोलाए (E. coli) और लिस्टेरिया (Listeria), साल्मोनेला (Salmonella) वगैरह. कच्चा दूध पीने से किसी भी इंसान को फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत हो सकती है.



कच्चा दूध पीने के साइड-इफेक्ट्स
कच्चे दूध में मौजूद बैक्टीरिया हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे डायरिया, गठिया और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, इसके सेवन से बॉडी में एसिड लेवल भी पढ़ जाता है जो सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

कच्चे दूध में हो सकती है गंदगी
कच्चा दूध पीना इसलिए भी हानिकारक है क्योंकि जब जानवर का दूध निकाला जाता है तो थन दूषित हो सकता है इसके अलावा अगर इसरे लिए साफ हाथों और साफ बर्तन का इस्तेमाल नहीं किया गया तो गंदगी दूध में आ सकती है. इसलिए जरूरी है कि हम दूध को उबालकर ही पिएं जिससे बैक्टीरियाज मर जाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

तालिबान सरकार का तुगलकी फरमान, शो करते समय महिला एंकर को चेहरा ढकने का आदेश

Fri May 20 , 2022
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत ने गुरुवार को महिला न्यूज एंकर के लिए नया फरमान जारी किया है। तालिबान ने फरमान जारी कर कहा है कि महिला न्यूज एंकर शो करते समय चेहरा ढककर रखेंगी। तालिबान सरकार के सूचना और संस्कृतिक मंत्रालय ने इसे अंतिम फैसला बताया है। तालिबान ने सभी महिला न्यूज एंकर को […]