डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) के आर्थिक सलाहकार बसवराज राय रेड्डी (Basavaraj Raya Reddy) के एक बयान से बवाल मच गया है. उन्होंने वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में एक स्कूल भवन के उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए धन की कमी का संकेत दिया और जनता (Public) के सामने दो विकल्प रखे. गारंटी या विकास कार्य (Development Work), जिनमें से उन्हें एक चुनना होगा.
वरिष्ठ अधिकारी को कन्नड़ में कहते हुए सुना गया, “मान लीजिए कि मुझे चावल या कुछ और नहीं चाहिए, अगर आप कहते हैं, केवल गांव की सड़कें बनाओ, तो हम वह भी करेंगे. मैं सिद्धारमैया को सुझाव दूंगा कि वे इसे बंद कर दें क्योंकि लोग हमसे ऐसा करने के लिए कह रहे हैं, क्या मुझे उनसे कहना चाहिए?”
बसवराज राय रेड्डी ने कहा, “अगर आप पक्की सड़क या स्कूल चाहते हैं तो समझ लीजिए कि सब कुछ एक बार में नहीं किया जा सकता. आपको यह स्पष्ट करने की ज़रूरत है. मान लीजिए कि आपको ये अन्य लाभ नहीं चाहिए तो यह सब बंद कर दीजिए. अगर आप हमसे सड़कें बनाने के लिए कहते हैं तो हम सड़कें बनाएंगे. अगर आप कहते हैं, मंदिर बनाओ तो हम केवल मंदिर बनाएंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमें पास जो फंड है, उसी से सब कुछ प्रबंधित करना है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved