देश

मासूम बच्ची की सर्जरी कर डॉक्टरों ने दिया उसे नया जीवन, इस दुर्लभ बीमारी से थी पीड़ित

नई दिल्‍ली । हार्ट (Heart) की एक दुर्लभ बीमारी वोल्व पार्किसंस व्हाइट (Wolff parkinson white) से पीड़ित एक तीन साल की मासूम बच्ची की सर्जरी कर डॉक्टरों ने उसे नया जीवन दिया है. बच्ची को कुछ दिन पहले दिल्ली (Delhi) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इनवेसिव रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन (Invasive Radiofrequency Ablation) तकनीक की मदद से उसका ऑपरेशन किया गया है.

राजस्थान के बीकानेर निवासी बच्ची को दिल्ली के मैक्स अस्पताल (Max hospital) में भर्ती कराया गया था. बीमारी की वजह से बच्ची को दिल की धड़कन (Heart beat) में अनियमितता (Irregularity) थी. धड़कन अचानक से काफी तेज हो जाती थी. इस कारण उसे गंभीर दौरे पड़ते थे. इस कारण जन्म के बाद से ही बच्ची को कई बार आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत पड़ती रहती थी. विभिन्न अस्पतालों में चक्कर काटने के बावजूद भी बच्ची का सही इलाज़ नहीं हो पाया. इसको देखते हुए बच्ची के परिजन उसे मैक्स अस्पताल लेकर आए. अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर बलवीर ने बताया कि वोल्व पार्किसंस व्हाइट एक जन्मजात बीमारी होती है. यह हजारों में किसी एक बच्चे को ही होती है. इस बीमारी में बच्चा दिल में एक अतिरिक्त विद्युत तंत्रिका मार्ग के साथ पैदा होता है. जिससे दिल की धड़कन सामान्य नहींं रहती है. हार्ट बीट बढ़ने के कारण शरीर में काफी परेशानी हो जाती है. ऐसे में तत्काल इलाज की आवश्यकता होती है . यदि समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो मौत होने की आशंका काफी बढ़ जाती है.


काफी कठिन थी सर्जरी
डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में आने के बाद बच्ची की सभी जांच की गई. उसकी हालत काफी गंभीर थी. यह देखते हुए बच्ची को तुरंत वेटिलेटर पर भर्ती किया गया. हार्ट के सभी टेस्ट करने के बाद इस गंभीर बीमारी का पता चला. बच्ची की जान बचाने के लिए न्यूनतम इनवेसिव रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन तकनीक के माध्यम से सर्जरी करने का निर्णय लिया गया. चूंकि बच्ची को इतनी कम उम्र में दवाओं के गंभीर प्रभावों के कारण कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में इस तकनीक से सर्जरी करना काफी कठिन काम था. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की सहायता से यह ऑपरेशन किया गया. इससें बच्ची के अतिरिक्त तंत्रिका मार्ग को हटाया गया. बच्ची अब डिस्चार्ज हो गई है. उसकी हार्ट बीट सामान्य है और वह एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रही है.

Share:

Next Post

चीन की लाइवस्ट्रीमिंग क्वीन Huang Wei पर लगा 16 अरब रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Wed Dec 22 , 2021
बीजिंग। चीन की लाइवस्ट्रीमिंग (Chinese Live-Streamer) क्वीन हुआंग वेई (Huang Wei) पर टैक्स चोरी (Tax Evasion) के आरोप में 160 मिलियन पाउंड (16,06,59,96,144 रुपये) का जुर्माना (£160 million fine) लगा है. सरकार ने वेई के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें टैक्स और जुर्माने की राशि जल्द से जल्द भरने का आदेश(Order to fill the […]