आचंलिक

ड्रेनेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा, रहवासी परेशान

आष्टा। आष्टा शहर के सिविल अस्पताल के पीछे वाले मार्ग पर कई दिनों से नालियों का एवं सिविल अस्पताल के ड्रेनेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। कई बार स्थानीय नागरिक विनोद पारक महेश महेश्वरी ने सिविल अस्पताल एवं नगरपालिका के जि मेदारों को अवगत करा दिया लेकिन अभी तक सड़क पर बह रहे गंदे पानी से नागरिकों को निजात नहीं मिली। बता दे की सिविल अस्पताल के पीछे कई दिनों से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है । इसमें सबसे ज्यादा लापरवाही सिविल अस्पताल प्रबंधन की है सिविल अस्पताल का गंदा पानी अस्पताल के पीछे वाले मार्ग पर बह रहा है सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले एवं वाहन चालकों को परेशानी उठाना पड़ती है मजबूरी में नागरिक गटर के गंदे पानी के बीच में से निकलने को मजबूर है। इस संबंध में मु य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है फिर भी अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित कर उक्त गंदे पानी की समस्या हल की जाएगी।

Share:

Next Post

सलकनपुर पहाड़ी पर कंडम और गैस से चलने वाले वाहन अब नहीं जा सकेंगे

Fri Sep 9 , 2022
नवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर हुई बैठक सीहोर। नवरात्री में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी सं या में श्रद्धालुओं का सलकनपुर आगमन होता है। मां विजयासन धाम सलकनपुर में 26 सित बर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्री पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने संबंध में सलकनपुर में बैठक […]