नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड (India vs England)दूसरा टेस्ट (second test)बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम(Edgbaston Stadium) में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने मेजबानों पर शिकंजा कसते हुए पहली पारी में 587 रन बोर्ड पर लगाए और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 3 विकेट 77 के स्कोर पर गिरा दिए। भारत के पास अभी 510 रनों की बढ़त है। हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते मैच का माहौल गर्मा गया। हैरी ब्रूक की हरकत की वजह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत चिढ गए जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज को लेकर अंपायर से भी शिकार की।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की है। जल्दी ओवर खत्म करने के लिए मशहूर रवींद्र जडेजा अपनी रफ्तार से ओवर डाल रहे थे। दिन का समय खत्म होता देख हैरी ब्रूक इस ओवर को ही दिन का आखिरी ओवर बनाना चाहते थे, जिस वजह से वह मैदान पर टाइम वेस्ट कर रहे थे। एक गेंद खेलने के बाद कभी वह अपने ग्लव्स-हेल्मेट ठीक करने लगते तो कभी गार्ड लेने लगते।
ऋषभ पंत हैरी ब्रूक की इस चाल को समझ गए थे और उन्होंने इसको लेकर अंपायर से शिकायत की। जब ओवर के दौरान हैरी ब्रूक बार-बार ये हरकत करने लगे तो ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों चिढ़ गए।
ऋषभ पंत को यह तक कहते सुना गया “अंपायर, गेंदबाज तैयार है। क्या हो रहा है? हर गेंद पर?? वह हर गेंद पर तैयार होने में समय ले रहा है!”
जब खिलाड़ी छोर बदल रहे थे, तब भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अंपायर से ब्रूक की समय बर्बाद करने वाली रणनीति के बारे में शिकायत करने का फैसला किया। अंपायर ने जवाब दिया, “मैं बल्लेबाज को (शारीरिक रूप से) धक्का नहीं दे सकता,” गिल को यह समझाने की कोशिश करते हुए कि उन्होंने पहले ही ब्रूक को चेतावनी दे दी है।
हालांकि इसके बाद एक ओवर का खेल और हुआ और इंग्लैंड ने चौथा विकेट नहीं गिरने दिया। 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन है। हैरी ब्रूक 30 तो जो रूट 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved