उत्तर प्रदेश देश

गाजियाबाद कोर्ट में घुसा खूंखार तेंदुआ, वकीलों ने भागकर बचाई जान

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक तेंदुआ गाजियाबाद की कोर्ट (Ghaziabad Court) में ही घुस आया और उसने कई लोगों पर हमला भी कर दिया. तेंदुए को वीडियो में एक जाली के पास गुर्राते साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही जिन लोगों पर उसने हमला किया है उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा जा सकता है.

तेंदुए को वीडियो में एक जाली के पास गुर्राते साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही जिन लोगों पर उसने हमला किया है उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया है. तेंदुए के हमले से कचहरी में हाहाकार का माहौल है. वकीलों समते आम जनता डर के इधर उधर भाग रही है, तो कहीं लोग झुंठ बनाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं.

 


बताया जा रहा है कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि तेंदुए को पकड़ लिया गया है या नहीं. क्योंकि वीडियो में उसके पकड़े जाने की कोई बात सामने नहीं आ रही है. तेंदुआ का एनसीआर में दिखना दिन प्रतिदिन आम बात होती जा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह जंगल का खत्म होना और नेचुरल शिकार न मिल पाना है.

Share:

Next Post

8 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

Wed Feb 8 , 2023
1. दिल्ली शराब घोटाला : CBI ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, KCR की बेटी से कनेक्शन दिल्ली के कथित शराब घोटाले (liquor scam) जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने हैदराबाद (Hyderabad) के चार्टर्ड अकाउंटेंड बुचिबाबू गोरंटला (Chartered Accountant Buchibabu Gorantla) को गिरफ्तार (Arrested) कर […]