बड़ी खबर

8 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. दिल्ली शराब घोटाला : CBI ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, KCR की बेटी से कनेक्शन

दिल्ली के कथित शराब घोटाले (liquor scam) जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने हैदराबाद (Hyderabad) के चार्टर्ड अकाउंटेंड बुचिबाबू गोरंटला (Chartered Accountant Buchibabu Gorantla) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को बनाने, लागू कराने में इनकी भूमिका बताई जाती है। हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गोरंटला को गिरफ्तार किया गया है। तेलंगाना के गोरंटला पहले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ काम करते थे। उन्हें सीबीआई ने राष्ट्रीय राजधानी में तलब किया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बुचिबाबू को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी के मुताबिक वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे और तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। सीबीआई बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। सीबीआई ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से भी दिसंबर में पूछताछ की थी।

 

2. दिल्ली में भी तुर्की जैसी तबाही के संकेत, 90 फीसदी मकान असुरक्षित, झेल नहीं पाएंगे भूकंप

तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) भूकंप से दहल गया है। भारत में भी चार जोन ऐसे हैं जहां भूकंप से भारी क्षति संभव है, इसमें दिल्ली- एनसीआर भी शामिल है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने देश को चार सिस्मिक जोन में बांटा है। इस अनुसार दिल्ली में यमुना किनारे और बाढ़ वाले क्षेत्रों के साथ पूर्वी दिल्ली के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भूकंप से सर्वाधिक क्षति संभव है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (ministry of science) के अनुसार भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली- एनसीआर समेत चार जोन को बड़ी क्षति हो सकती है जिसमें देश के कई हिस्से शामिल हैं। दिल्ली तीन सिस्मिक फॉल्ट लाइन सोहना फॉल्ट लाइन, मथुरा फॉल्ट लइन और दिल्ली मथुरा फॉल्ट लाइन पर टिकी है। वहीं गुरुग्राम सात फॉल्ट लाइन पर टिका है। फॉल्ट लाइन दो चट्ठानों के बीच के अंतर को कहा जाता है। इनमें जब भी बदलाव या अंतर आता है तो भूकंप महूसस होता है। अंतर जितना अधिक होगा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर उतनी ही तेज होगी।

 

3. भूकंप के झटकों से 10 फुट खिसकी तुर्की की धरती, 3 महीने तक लगी इमरजेंसी, 7 हजार से ज्यादा मौतें

तुर्की (Turkey) के लिए सोमवार का दिन आफत लेकर आया. तड़के 4.17 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के पहले झटके ने कई जिंदगियां छीन लीं. इसके बाद लगातार आते रहे भूकंप के झटकों और आफ्टरशॉक ने कई बड़े शहरों को मलबे में तब्दील कर दिया. इस बीच एक्सपर्ट्स (experts) ने बताया कि यह भूकंप इतना ताकतवर था कि इससे तुर्की 10 फीट तक खिसक गया है. इटली के भूकंप विज्ञानी डॉ कार्लो डोग्लियोनी ने बताया कि सीरिया की तुलना में तुर्की की टेक्टोनिक प्लेट्स पांच से छह मीटर तक खिसक सकती हैं. दरअसल तुर्की कई प्रमुख फॉल्टलाइन पर स्थित है, जो एनाटोलियन प्लेट, अरेबियन प्लेट और यूरेशियाई प्लेट से जुड़ा हुआ है, जिस वजह से यहां भूकंप आने का जोखिम अधिक रहता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एनाटोलियन प्लेट और अरैेबियन प्लेट के बीच की 225 किलोमीटर की फॉल्टलाइन टूट गई है.

 


 

4. रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका, 0.25 फीसदी बढ़ा दिया रेपो रेट, महंगी होगी EMI

वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की आखिरी क्रेडिट पॉलिसी (credit policy) के फैसलों का एलान आज हो गया है, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सुबह 10 बजे से एमपीसी की बैठक के नतीजों के बारे में जानकारी दी है और इसमें रेपो रेट को लेकर घोषणा कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एलान किया है कि एमपीसी ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाया है। इसके बाद देश में रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी पर आ गया है जो कि पहले 6.25 फीसदी पर था। एमपीसी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया। आज आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी के एलानों से पहले बैंक निफ्टी के लगभग सभी बैंक शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और बैंक निफ्टी में इसके दम पर उछाल देखा जा रहा था। सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में उछाल देखा जा रहा था और बैंक निफ्टी 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।

 

5. आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव, शिव संवाद यात्रा के दौरान औरंगाबाद में हुआ हंगामा

महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad of Maharashtra) में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aditya Thackeray) के काफिले पर पथराव के आरोप लगे हैं। आदित्य ठाकरे शिव संवाद यात्रा के दौरान वैजापुर के महलगांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी जनसभा के दौरान हंगामा हुआ और जब आदित्य ठाकरे कार्यक्रम से जा रहे थे तो उनके काफिले पर पथराव भी हुआ। कुछ लोगों ने आदित्य ठाकरे की गाड़ी के सामने आकर रास्ता रोकने की भी कोशिश की और नारेबाजी भी की। विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बताया कि जनसभा के दौरान भी पत्थर फेंके गए। जब आदित्य ठाकरे जनसभा को संबोधित कर जा रहे थे, तब भी उनके काफिले पर कुछ पत्थर फेंके गए। लोगों की भीड़ स्थानीय विधायक रमेश बोरनारे के समर्थन में नारेबाजी कर रही थी। दानवे ने कहा कि यह दो गुटों के बीच झड़प कराने की असामाजिक तत्वों की कोशिश थी।

 

6. चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर बड़ा खुलासा, US ही नहीं भारत समेत कई देशों को किया टारगेट

चीन के जासूसी गुब्बारे (Chinese Spy Balloon) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. चीन (China) ने भारत और जापान समेत कई देशों को निशाना बनाकर जासूसी गुब्बारों के एक बेड़े को संचालित किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी सेना द्वारा अमेरिका के संवेदनशील प्रतिष्ठानों के ऊपर मंडरा रहे एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया गया था. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को अटलांटिक महासागर में दक्षिण कैरोलिना के तट से एक लड़ाकू जेट द्वारा मार गिराए गए चीनी निगरानी गुब्बारे की खोज के बारे में भारत सहित अपने दोस्तों और सहयोगियों को जानकारी दी है. अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने सोमवार को यहां करीब 40 दूतावासों के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी.

 


 

7. लोकसभा में PM मोदी बोले- आजादी के सौ साल मनाएंगे, विकसित भारत बनाकर रहेंगे

संसद के चालू बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री (Prime Minister) लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका बताया और खुशी जताई कि किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई है. एक दिन पहले ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे वार किए थे और कई सवाल किए थे. राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट की बात हो रही थी. आप जाकर घूम आइए. वहां हजारों युवा जो हथियार उठा लिए थे, वे मुख्य धारा में लौटे हैं. नौ साल में 7500 लोगों ने सरेंडर किया है. उन्होंने त्रिपुरा में परिवारों को दिए गए आवास का जिक्र किया और ये भी कहा कि नॉर्थ ईस्ट के हर कोने में सुख शांति है. पीएम ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा में भिन्नता हो सकती है लेकिन ये देश अजर-अमर है. उन्होंने धैर्य से सुनने के लिए विपक्ष को भी धन्यवाद दिया और कहा कि आइए हम मिलकर चल पड़ें. ये संकल्प लें कि हम आजादी के सौ साल मनाएंगे और एक विकसित भारत बनाएंगे.

 

8. सीरिया-तुर्किये में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 11 हजार, 38,000 से अधिक घायल

तुर्किये और सीरिया (turkeys and syria) में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है। रॉयटर्स ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि भूकंप के कारण अब तक दस हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिसके कारण दक्षिणी तुर्किये और सीरिया के परिवारों ने बुधवार को कड़ाके की ठंड में दूसरी रात बिताई। तुर्किये में हाटे प्रांत के एक अस्पताल के बाहर दर्जनों शवों, कंबल और चादर में ढके कुछ अन्य शवों को जमीन पर रखा गया था। आपदा क्षेत्र में बहुत से लोग अपनी कारों या कम्बल के नीचे सड़कों पर सोते रहे। पड़ोसी सीरिया में बचावकर्मियों ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या बढ़ती रहेगी क्योंकि कुछ लोगों ने कहा कि मदद अभी तक नहीं पहुंची है। टेंट कहां हैं, खाद्य ट्रक कहां हैं? रॉयटर्स से बात करते हुए दक्षिण तुर्किये के अन्ताकिया शहर के 64 वर्षीय मेलेक ने कहा कि उन्होंने कोई बचाव दल नहीं देखा है। हमने अपने देश में पिछली आपदाओं के विपरीत यहां कोई खाद्य वितरण नहीं देखा है। हम भूकंप से बच गए, लेकिन हम यहां भूख या ठंड के कारण मरेंगे।

 


 

9. J&K: किराए के घर में मृत मिले एक ही परिवार के 5 सदस्य

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में उत्तर प्रदेश निवासी (Resident of Uttar Pradesh) दो बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्य (five members of family) क्रालपोरा इलाके (Kralpora locality) में अपने किराए के घर में मृत पाए गए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (Block Medical Officer) के मुताबिक पांचों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने उनके शवों को कानूनी कार्रवाई (legal action) करते हुए अस्पताल पहुंचाया है। इस हादसे की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया। कुपवाड़ा पुलिस के अधिकारी के अनुसार यह परिवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था। परिवार में तीन बच्चों समेत पति-पत्नी शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि क्रालपोरा में माजिद अंसारी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए के घर में रहते थे। बुधवार सुबह उनके पड़ोसियों ने उन्हें घर में बेहोश देखा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। पुलिस को घटना की सूचना उनके घर बिजनौर दे दी है।

 

10. CM शिवराज के सचिव बनाए गए IAS विवेक पोरवाल, शैतान सिंह को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

राज्य सरकार ने आईएएस विवेक कुमार पोरवाल (IAS Vivek Kumar Porwal) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग  (General Administration Department) की तरफ से बुधवार को आदेश जारी किए गए। विवेक कुमार पोरवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच के अधिकारी हैं। उनके पास अभी सचिव, सहकारिता विभाग तथा सचिव मध्य प्रदेश शासन, विमानन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) हैं। सचिव सीएम के साथ उनके पास सहकारिता विभाग और विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने के भी आदेश जारी किए। शैतान सिंह पाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं। उन्होंने ही भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को बीजेपी ज्वाइंन करने में अहम भूमिका निभाई थी।

Share:

Next Post

नये बजट में शिक्षा के लिए प्रावधान नाकाफी हैं

Thu Feb 9 , 2023
– गिरीश्वर मिश्र भारत का वर्ष 23-24 का राष्ट्रीय बजट अमृत-काल में प्रस्तुत हुआ पहला बजट है। इस अवसर का लाभ लेते हुए सरकार ने इसे भविष्य के शक्तिशाली और समर्थ भारत की आधारशिला के रूप में पेश किया है। इसके अंतर्गत जीवन के सभी क्षेत्रों की जरूरतों को स्पर्श करते हुए संसाधन उपलब्ध कराने […]