क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

नशे में धुत लड़के ने दोस्त संग किया कुकर्म, मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शराब पार्टी मनाने के बाद दोस्त युवक ने दोस्त युवक के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. जहां शराब के नशे में सो रहे दोस्त को उसके दोस्त ने हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि, दोस्त ने उसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. हालांकि, कुछ दिनों तक दोस्त शांत रहा. लेकिन उसने बाद में थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, ये मामला भितरवार थाना क्षेत्र के सर्वा गांव का है. जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त को हवश का शिकार बना लिया. इस दौरान सर्वा गांव में चार दोस्तों ने मिलकर एक शराब पार्टी की थी. वहीं, देर रात तक चली पार्टी के बाद दो दोस्त वापस अपने घर चले गए. जबकि एक दोस्त सिद्धार्थ और दूसरा दोस्त रात में वहीं रुक गए. सिद्धार्थ ने पार्टी के बाद रोटी खाकर सो रहे अपने दोस्त के साथ गंदी हरकत करना शुरू कर दिया.


वहीं, इस हरकत का विरोध करने पर सिद्धार्थ ने अपने दोस्त के हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. उसके साथ रेप कर डाला और और धमकी दी. अगर उसने थाने में शिकायत की तो उसे जान से मार देगा. बताया जा रहा है कि ये घटना 12 फरवरी की है. इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है. तब से वे मुकदमा कराने थाने के चक्कर लगाते रहे.

आखिरकार जब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई तो उनके हस्तक्षेप के बाद आईपीसी की धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है. करीब 17 दिन के बाद पीड़ित युवक ने हिम्मत कर इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की है. वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित की शिकायत पर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस- TI
इस मामले में भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शराब पार्टी मनाने के बाद दोस्त युवक ने दोस्त युवक के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान जब दोस्त ने उसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.। कुछ दिनों तक दोस्त शांत रहा. लेकिन उसने बाद में थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

Share:

Next Post

दुनिया भर के लोगों को सुनने का तरीका खोजने की जरूरत है - राहुल गांधी

Thu Mar 2 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former President of Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि दुनिया भर के लोगों को (To the People of the World) सुनने का तरीका (Way to Listen) खोजने की जरूरत है (Need to Find) । वे कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल में (In Cambridge Judge Business School) एमबीए […]