मध्‍यप्रदेश

कद छोटा होने से नहीं मिल रही थी नौकरी तब कांग्रेस विधायक ने की इस तरह मदद, अब मिल रहे कई ऑफर

ग्‍वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर में एक बेरोजगार युवक दक्षिण क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) के पास आधार कार्ड बनने में आ रही परेशानी को लेकर पहुंचा था. युवक की उम्र तो 28 वर्ष थी लेकिन कद-काठी बच्चे जैसी थी. विधायक को युवक ने अपना नाम अंकेश कोष्ठी (Ankesh Koshthi) निवासी तारागंज (Taraganj) बताया.

युवक ने बताया कि उसकी मां बीड़ी कारखाने में नौकरी करती है. वह एचआर फायनेंस से एमबीए है लेकिन उसका कद छोटा होने की वजह से कोई उसे नौकरी नहीं देता. इस पर विधायक ने अंकेश के साथ अपना वीडियो बनाकर वायरल करते हुए कहा कि अंकेश ने अपनी आर्थिक और परिवारिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी पढ़ाई में अपनी प्रतिभा दिखाई है. इसके बाद भी उसे कद के कारण नौकरी नहीं मिल रही है.



विधायक ने कहा कि इस प्रतिभाशाली युवक को नौकरी देकर मदद करने वाले लोग आगे आ सकते हैं. इसके बाद शाम तक अंकेश को नौकरी देने के इच्छुक लगभग 40 कंपनी, व्यापारी और एजेंसियों ने संपर्क किया है. अब अंकेश को तय करना है कि उसे कहां नौकरी करनी है. हालांकि आज प्रवीण पाठक अंकेश को इंटरव्यू दिलाने भी ले गए थे.

कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक ने इस मामले में दो ट्वीट कर जानकारी दी है. पहले ट्वीट में उन्होनें ग्वालियर दक्षिण का धन्यवाद जताया है. उन्होंने लिखा कि, “सारी परिस्थिति प्रतिकूल होने के बाद भी अंकेश ने हिम्मत नहीं हारी. MBA किया और अब फिर दूसरी पारी के लिए तैयार है. उम्मीद है आज शाम तक अंकेश को नौकरी भी मिल जाएगी.

कई लोगों के अब तक अंकेश के लिए फोन आ चुके हैं. अब उसे चयन करना है की उसे नौकरी कहां करनी है.” प्रवीण पाठक ने दूसरे ट्वीट में ईश्वर को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा कि, “मुझे इस नेक कार्य के लिए माध्यम बनाया. 28 वर्ष का यह युवा अंकेश उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जिन्हें ईश्वर से बहुत शिकायत हैं.”

 

Share:

Next Post

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की शुरूआत, 40 दिन बाद सामने आए इतने नए संक्रमि‍त

Thu Apr 14 , 2022
नई दिल्‍ली । राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 299 नए कोरोना (Corona) के मामले सामने आए हैं जो पिछले 40 दिनों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही। वहीं, बीते 24 घंटों […]