मनोरंजन

हद से ज्यादा बोल्ड दृश्यों की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज न हो सकीं ये फिल्में, ओटीटी पर हैं मौजूद

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जहां एक तरफ फिल्म मेकर्स को नई क्रिएटिव फ्रीडम दी है तो वहीं दूसरी तरफ यहा कंटेंट में सेंसर के नहीं होने के कारण बोल्डनेस की भरमार है। यही वजह है कि ओटीटी कंटेंट में बोल्ड सीन की कोई सीमा नहीं। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहें है जो अपने बोल्ड कंटेंट और बोल्ड सीन्स के कारण खूब चर्चित रहीं। इनमें बोल्ड दृश्यों की इतनी भरमार है कि ये सिनेमाघरों में रिलीज न हो सकीं।

अनफ्रीडम : लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘अनफ्रीडम’ का है। बता दें कि ‘अनफ्रीडम’ की थिएटर रिलीज पर भारत में बैन लगा दिया गया था। हालांकि बाद में इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। इस फिल्म में समलैंगिक संबंधों को दिखाया गया है और हकीकत पेश करने के लिए कई बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं। ऐसे में इस सीरीज को देखते वक्त प्राइवेसी का खास ख्याल रखें।

फायर : लिस्ट में दूसरी फिल्म का नाम ‘फायर’ है। इस फिल्म के साथ भी यही कहानी है। यह समलैंगिकता पर बनाई गई है, जिसे सबसे पहली और सबसे बोल्ड फिल्मों में गिना जाता है। बता दें कि ये फिल्म साल 1996 में बनाई गई थी। अभिनेत्री नंदिता दास और शबाना आजमी के कुछ सीन्स इसमें उस समय के हिसाब से बहुत बोल्ड थे। फिल्म में दो महिलाओं की कहानी दर्शाई गई है जो अपने पति से धोखा खाने के बाद एक दूसरे का सहारा बन जाती है और कहानी इन दोनों के इर्द गिर्द घूमती रहती है। इस फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था। आप इस फिल्म को यूट्यूब और कुछ अन्य ऑनलाइन वेब साइट्स पर देख सकते हैं।


लोएव : लिस्ट में तीसरी फिल्म का नाम है ‘लोएव’। इस फिल्म में दो लड़कों की लव स्टोरी दिखाई गई है समलैंगिक रिलेशन को फिल्मी पर्दे पर उकेरने के लिए फिल्म मेकर ने काफी बोल्ड सीन शूट किए गए थे। बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। हालांकि ये फैमिली वॉच बिल्कुल भी नहीं हैं ऐसे में प्ले करने से पहले काफी सावधानी बरतें।

पांच : अनुराग कश्यप की पहली फिल्म ‘पांच’ साल 2003 में बनी थी। बता दें कि यह फिल्म अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म में 5 दोस्तों के सिंगर बनने के स्ट्रगल को दर्शाया गया है। आप इस फिल्म को मुबी ऐप पर जा कर देख सकते है। इस फिल्म में के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्या, जॉय फर्नाडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरे जैसे मशहूर सितारों ने अभिनय किया है।

एंग्री इंडियन गॉडेस : इस फिल्म का ट्रेलर काफी विवादित रहा था। इसके खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर इतने कट लगाए कि मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का इरादा ही बदल दिया। इस फिल्म के एडिट और अनएडिटेड दोनों वर्जन नेट पर उपलब्ध हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

गारबेज : फिल्म ‘गारबेज’ डायरेक्टर कौशिक मुखर्जी द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है। फिल्म की कहानी रामी नाम की एक मॉडर्न लड़की पर आधारित है जिसका सेक्स टेप लीक हो जाता है। फिल्म में इतने बोल्ड सीन हैं कि इसे सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट ही नहीं मिला। फिल्म में त्रिमाला अधिकारी, सतरूपा दास और तन्मय धनिया जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Share:

Next Post

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए रघुराम राजन, क्‍या कांग्रेस ज्‍वाइन करेंगे पूर्व गवर्नर ?

Wed Dec 14 , 2022
जयपुर । कन्याकुमारी से चलकर राजस्थान (Rajasthan) पहुंची कांग्रेस पार्टी (congress party) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Former Governor Raghuram Rajan) भी शामिल हुए। इस दौरान वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते […]