देश

बाज की नजर, गजब की फुर्ती, अफ्रीकी मेहमानों की सुरक्षा करेंगे ये विदेशी डॉग्स

नई दिल्‍ली। अफ्रीकी मेहमानों (african guests) के स्वागत के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (forest department) की ओर से कई तरह की अलग-अलग तैयारियां की गई हैं. शनिवार सुबह-सुबह 8 चीते भारत (India) की धरती पर कदम रखेंगे.



भारतीय विमान से उन्हें नामीबिया (Namibia) से लाया जा रहा है. इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खुद छोड़ेंगे.

ऐसे में इन चीतों की सिक्योरिटी के लिए विदेशी नस्ल के कुत्ते (exotic breed dogs) भी बुलवाए गए हैं. महाराष्ट्र के नासिक से जर्मन, वायमरैनर बुलवाया गया है.

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट किरण रहालकर ने कहा कि इस तरह के डॉग्स को खासतौर पर जानवरों को खोजने के लिए तैयार किया जाता है.

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट (wildlife biologist) ने यह भी बताया कि अगर कोई जानवर घायल है, या जंगल में कहीं मिल नहीं रहा और उसे खोजने की जरूरत पड़ती है तो उस परिस्थिति में इन विदेशी नस्ल के डॉग्स का इस्तेमाल किया जाता है.

यह सभी डॉग्स काफी स्मार्ट होते हैं. जंगल में किसी भी तरह की परिस्थिति आ सकती है, इसलिए उन्हें यहां तैनात किया जा रहा है. इसके साथ ही जबलपुर(Jabalpur) से भी ट्रेंड डॉग्स बुलाए गए हैं.

भारत लाने के लिए सभी चीतों का हाईलेवल टेस्‍ट किया गया है.

Share:

Next Post

महिला ने शादी के आठ साल बाद खोला पति का राज, पुलिस में शिकायत दर्ज

Sat Sep 17 , 2022
वडोदरा ! आठ साल पहले जब एक महिला की शादी हुई तो उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका पति पहले एक महिला थी। इतने लंबे समय बाद अगर किसी को पता लगे कि उसका पति पहले महिला था, तो उसपर क्या बीतेगी? जी हां! मामला गुजरात के वडोदरा (Vadodara of Gujarat) […]