जीवनशैली विदेश स्‍वास्‍थ्‍य

40 की उम्र के बाद संभलकर खाएं एंटीबायोटिक, 48 फीसदी बढ़ता है इन रोगों का खतरा

वाशिंगटन (Washington)। 40 की उम्र के बाद एंटीबायोटिक दवाएं (antibiotics) जरा संभलकर खाएं, क्योंकि इनकी वजह से इन्फ्लेमेटरी बाउल डिजीज (आईबीडी) का खतरा 48 फीसदी तक बढ़ जाता है। गट जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, एक से दो साल तक पेट या आंतों के संक्रमण (Infection) को लक्षित करने वाली एंटीबायोटिक दवाएं लेने के बाद यह जोखिम बढ़ जाता है।

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने करीब 61 लाख डेनिश लोगों के स्वस्थ्य डाटा का विश्लेषण किया। इसके जरिये पता चला कि जिन लोगों ने किन्हीं वजहों से लगातार एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल किया उनमें आईबीडी (अल्सरेटिव कोलाइटिस व क्रोहन डिजीज) का खतरा उन लोगों की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गया था, जिन्होंने एंटीबायोटिक दवाएं नहीं ली थीं।

शोधकर्ताओं ने 2000-2018 के बीच 10 से 60 वर्ष के 61 लाख लोगों पर अध्ययन किया। इनमें से 55 लाख को चिकित्सकों ने एंटीबायोटिक दवाओं का परामर्श दिया था। एंटीबायोटिक खाने वाले लोगों में 36,017 में अल्सरेटिव कोलाइटिस व 16,881 में क्रोहन डिजीज के लक्षण विकसित हुए। जिन लोगों को एंटीबायोटिक नहीं दी गई उन लोगों की तुलना में एंटीबायोटिक खाने वाले 10-40 वर्ष के लोगों में आईबीडी की आशंका 40 फीसदी ज्यादा पाई गई। वहीं, 40 से 60 वर्ष के लोगों में यह जोखिम 48 फीसदी ज्यादा पाया गया।


अध्ययन में यह भी सामने आया कि 1-2 वर्ष तक एंटीबायोटिक लेते रहने के बाद आईबीडी का जोखिम उच्चतम स्तर पर था। इस दौरान 10-40 वर्ष के लोगों में आईबीडी का जोखिम 40 फीसदी ज्यादा पाया गया। वहीं, 40 से 60 वर्ष के लोगों के 48 फीसदी लोगों में आईबीडी का जोखिम पाया गया। इसके अलावा अध्ययन में एंटीबायोटिक प्रकारों पर भी गौर किया गया। आईबीडी का उच्चतम जोखिम नाइट्रोइमिडाजोल और फ्लोरोक्विनोलोन से जुड़ा था। आम तौर पर इनका इस्तेमाल आंतों के संक्रमण के इलाज में होता है।

नाइट्रोफ्यूरेंटोइन से नहीं बढ़ा आईबीडी का जोखिम
नाइट्रोफ्यूरेंटोइन एकमात्र एंटीबायोटिक दवा थी, जिससे आईबीडी का जोखिम नहीं बढ़ा। नैरो स्पेक्ट्रम पेनिसिलिन भी आईबीडी का जोखिम देखा गया। इस अध्ययन से यह साफ हो जाता है कि एंटीबायोटिक से आंतों के माइक्रोबायम में बड़े बदलाव होते हैं। हालांकि, इसकी वजहें क्या हैं यह अभी साफ नहीं है। एक अनुमान यह है कि उम्र बढ़ने के साथ आंतों के माइक्रोबायोम में रोगाणुओं की लचीलापन और सीमा दोनों में प्राकृतिक ह्रास बढ़ता, जिससे एंटीबायोटिक का ज्यादा गंभीर असर होने की संभावना रहती है।

Share:

Next Post

चीनी आक्रामकता पर लगाम लगाने बैठक करेंगे अमेरिका-जापान, हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों पर होगी चर्चा

Wed Jan 11 , 2023
वाशिंगटन (Washington) । हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) की सुरक्षा चुनौतियों और चीनी (China) आक्रामकता पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही अमेरिका (America) और जापान (Japan) के समकक्ष बैठक (meeting) करने वाले हैं। मंगलवार को पेंटागन ने कहा कि 2023 की यूएस-जापान सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों […]