जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

अखरोट का इस तरह करें सेवन, सेहत केा मिलेंगे कमाल के फायदें

आमतौर पर लोगों को हमेशा ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह दी जाती हैं। वहीं आयुर्वेद में तो ड्राई फ्रूट्स को डाइट में शामिल करने के फायदे भी बताएं गए हैं। वहीं कई लोगों को ड्राई फ्रूट्स आसानी से डाइजेस्ट नहीं होते है। जी हां कुछ लोगों को तो ड्राई फ्रूट्स खाने से पेट मे दर्द या लूज मोशन जैसी समस्या हो जाती है। आपको भी ड्राई फ्रूट्स खाने में परेशानियां होती हैं तो आप अखरोट को भिगोकर खा सकते हैं। अखरोट को कच्चा खाने की बजाए भिगोकर खाने से इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। जी हां इसे खाने से आपके शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं। इसके साथ ही शरीर की कई बीमारियां भी दूर होती हैं। आइये जानें कि भीगे हुए अखरोट खाने के क्या-क्या फायदें हैं।

पाचन शक्ति बेहतर होती है
क्या आपको पता है कि अखरोट से भरपूर होता है जो आपके शरीर के पाचन को ठीक रखने में मदद करता है। इसलिए अगर आप रोज भीगे हुए अखरोट का सेवन करते है तो आपका पेट भी सही रहेगा औप कब्ज भी नहीं होगी।क्योंकि भीगे हुए अखरोट आसानी से पच जाते हैं।

हड्डियां की मजबूती के लिए खाएं भीगे हुए अखरोट
अखरोट में कई ऐसे तत्व पाएं जाते है जो आपके शरीर की हडिड्यों और दांतों को मजबूत बनाने का काम करता है। इसके अलावा अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी ऐसिड सूजन को भी दूर करता है।इसलिए आप भीगे हुए अखरोट रोज अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।



तनाव को दूर करता है अखरोट
क्या आपको पता है कि अखरोट खाने से आपका तनाव दूर होता है और स्ट्रेस भी कम होता है। इसके साथ ही आपको अच्छी नींद आती है। क्योंकि अखरोट में मेलाटोनिन होता है। जो बेहतर नीं लाने में मदद करता है। इसलिए भीगे हुए अखरोट खाने से आपका मूड भी अच्छा होता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

सेहत के लिए बेहद लाभकारी है पपीता के पत्‍ते का जूस, सेवन करने से मिलेंगे कई फायदें

Mon Sep 13 , 2021
दोस्‍तों आमतौर पर हम सब यह जानते हैं कि पपीता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन, बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि इसके पत्ते के सेवन से भी बहुत सी बीमारियों से मुक्ति मिलती है। बता दें कि इसके पत्तों में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिये […]