देश राजनीति

बाहुबली मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी

लखनऊ। जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। यूपी के बाहुबली नेता माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के दिल्ली और उत्तर प्रदेश (UP)  के करीब 11 ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। ईडी द्वारा यह छापेमारी मुख्तार अंसारी के सहयोगी और उसके सीए के यहां की जा रही है।

खबरों के अनुसार लखनऊ से ईडी की एक टीम मुख्तार अंसारी के मुहम्म्मदाबाद वाले घर पर भी पहुंची ,जहां-जहां छापेमारी हो रही है, वहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।



अंसारी के दोनों बेटों से हो चुकी है पूछताछ
मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ईडी अंसारी के दोनों बेटों से पूछताछ कर चुकी है। उनसे पूछताछ के दौरान एक कंपनी के बारे में पता चला था। इस कंपनी के जरिए पैसों की लेन-देन की बात सामने आई थी। इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने अंसारी से जुड़ी संपत्तियों का ब्योरा एलडीए से मांगा था। इसके बाद से ही छापेमारी का अंदेशा जताया जा रहा था। इस फर्म में अंसारी की पत्नी और उनके साले की भूमिका की जांच भी हो रही है। बताया जा रहा है कि जांच में ईडी के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं और इन दस्तावेजों को खंगालते हुए वह पैसों की लेन-देन की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है।

विदित हो कि हाल ही में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग को लेकर पुलिस की लगातार नकेल कसी जा रही है। पुलिस ने कई जगह और उनके सहयोगियों के यहां छापा मारा था।

Share:

Next Post

35 रुपए लीटर खरीदा जाएगा इस्तेमाल किया हुआ तेल

Thu Aug 18 , 2022
इंदौर। जले हुए तेल (Oil) की भी अब कीमत मिलेगी। बायोडीजल प्लांट (Biodiesel Plant) में इसे रीयूज (Reuse)  कर डीजल (Diesel)  बनाया जाएगा। खाद्य एवं औषधि विभाग ( Food and Drug Department) की सकारात्मक पहल के बाद फर्म के सदस्य डोर-टू-डोर (Door-to-Door)  तकनीक इस्तेमाल कर तेल (Oil)  एकत्रित करेंगे। अब तक शहर की होटलों(Hotels) , […]