उत्तर प्रदेश देश

आजम खान के बेटे-पत्नी से ED करेगी पूछताछ, लखनऊ दफ्तर ने किया तलब


लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सपा विधायक (Azam Khan) पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है.

ईडी के सूत्रों की माने तो आजम खान की बेटी और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसको लेकर अब ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है. ईडी की 2 सदस्यीय टीम सीतापुर जेल में आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी.


जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किये गए रुपए को लेकर पूछताछ करेगी. जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम के खिलाफ ईडी ने एक अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम की पत्नी तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया है. उनसे जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए फंड़ ट्रांसफर के साथ आजम के खिलाफ दर्ज किए गये आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी गहन पूछताछ की जानी है.

इसके अलावा आजम से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ की थी , जिससे आजम खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हाल ही में आजम खान जेल से पैरोल पर छूटे हैं. आजम यूपी के सीतापुर जेल में वो 27 फरवरी 2020 से बंद थे. साल 2017 में यूपी में योगी सरकार के आने के बाद आजम खान के खिलाफ ऐसा कानूनी शिकंजा कसा कि एक के बाद एक कुल 89 मुकदमे दर्ज हो गए. 26 फरवरी 2020 को आजम रामपुर में गिरफ्तार हुए और 27 फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में बंद थे.

Share:

Next Post

प्रत्याशियों को अब बारिश के बीच मतदाताओं को घर से निकालने की चिंता

Mon Jul 4 , 2022
शिवराज ने भी कार्यकर्ताओं को किया सचेत, आज शाम 5 बजे से शोर-शराबा खत्म… अंतिम रणनीति बनाने में जुटेंगे दोनों दलों के समर्थक इंदौर। आज शाम 5 बजे तक चुनावी जनसम्पर्क होगा, जिसके लिए सुबह से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रोड शो के लिए निकल पड़े हैं, तो कांग्रेस प्रत्याशी भी सपत्नीक रोड शो करेंगे। इधर […]