इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रत्याशियों को अब बारिश के बीच मतदाताओं को घर से निकालने की चिंता

  • शिवराज ने भी कार्यकर्ताओं को किया सचेत, आज शाम 5 बजे से शोर-शराबा खत्म… अंतिम रणनीति बनाने में जुटेंगे दोनों दलों के समर्थक

इंदौर। आज शाम 5 बजे तक चुनावी जनसम्पर्क होगा, जिसके लिए सुबह से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रोड शो के लिए निकल पड़े हैं, तो कांग्रेस प्रत्याशी भी सपत्नीक रोड शो करेंगे। इधर महापौर से लेकर सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को सबसे बड़ी चिंता बारिश को लेकर है, क्योंकि मौसम विभाग ने 5 जुलाई यानी कल से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। 6 जुलाई को मतदान दिवस है और उस दिन अगर तेज बारिश हुई तो संभव है कि लोग वोट डालने कम निकले, जिसकी चिंता मुख्यमंत्री ने भी व्यक्त की और कार्यकर्ताओं को सचेत भी किया कि कितनी भी बारिश हो, मतदाताओं को निकालने के प्रयास में चूक न हो। यही रणनीति अन्य सभी प्रत्याशी बना रहे हैं और जनसम्पर्क के दौरान भी मतदाताओं से गुहार कर रहे हैं कि भले ही बारिश आए मगर वे वोट देने अवश्य जाएं।

यह पहला मौका है जब मानसून में पंचायतों के साथ-साथ नगरीय निकायों के चुनाव हो रहे हैं वरना हर बार चुनावों की तिथि मौसम के हिसाब से ही तय की जाती रही है। मगर इस बार सुप्रीम कोर्ट आदेश के चलते अचानक चुनाव करवाना पड़े। अभी प्रचार-प्रसार के दौरान तो बारिश ने अधिक खलल नहीं डाला, क्योंकि अभी तक जोरदार झड़ी मानसून की लगी ही नहीं। थोड़ी-थोड़ी देर के लिए ही पानी गिरता रहा। लेकिन मौसम विभाग ने 5 जुलाई से झमाझम की संभावना व्यक्त की है। जनसम्पर्क तो आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन अब कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं, पदाधिकारी, कार्यकर्ता से लेकर प्रत्याशियों को चिंता बारिश की सता रही है, क्योंकि अगर तेज बारिश 6 जुलाई को हुई तो मतदान का प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। अमूमन 70 फीसदी के आसपास मतदान का अनुमान लगाया गया है।


कल रात इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी पार्टी कार्यालय पर अंतिम चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए बारिश का विशेष उल्लेख किया और कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर बारिश होती है तो उसका असर मतदान पर ना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यही कारण है कि स्टार प्रचारकों से लेकर सारे प्रत्याशी जनसम्पर्क से लेकर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भी मतदाताओं से यही गुहार कर रहे हैं कि लाख पानी बरसे, लेकिन वे मतदान को अवश्य घर से निकलें। स्टेडियम में जहां मतदान सामग्री के वितरण और फिर 6 जुलाई को मतदान समाप्ति के बाद दलों की वापसी और सामग्री लेने और स्ट्रॉन्ग रूम बंद करने तक बारिश से निपटने के विशेष प्रबंध किए गए हैं, तो मतदान केन्द्रों पर भी नगर निगम ने वॉटरप्रूफ टेंट लगवाने से लेकर पहुंच मार्गों तक की दुरुस्ती, पीने की पानी, प्रकाश से लेकर अन्य व्यवस्थाएं सभी 2250 केन्द्रों पर जुटाई है। सभी कार्यकर्ताओं-समर्थकों को भी रैन कोट बांटे गए हैं, ताकि अगर बारिश हो तो वे मैदान में डटे रहें और घरों से अधिक से अधिक मतदाताओं को निकालने का प्रयास भी करें।

मतदान के दिन शासकीय अवकाश भी कर दिया घोषित
शहर के साथ-साथ जिले की आठों नगर परिषदों में भी 6 जुलाई को मतदान होना है, जिसके चलते शासन ने सरकारी अवकाश 6 जुलाई को घोषित कर दिया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने इन्दौर जिले के नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने के लिये सभी औद्योगिक, व्यवसायिक एवं निजी संस्थानों को आदेशित किया है कि वे उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने के लिये अद्र्ध दिवस का सवैतनिक अवकाश देवें। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान प्रात: 07 से शाम 05 बजे के मध्य होगा। यदि किसी कर्मचारी का कार्यक्षेत्र उनके मतदान केन्द्र से इतनी दूरी पर है कि वे आधे दिवस में मतदान नहीं कर सकते है तो उन्हें पूरे दिवस का सवैतनिक अवकाश दिया जावे। यह आदेश इन्दौर जिले के सभी नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं के लिये प्रभावशील होगा।

Share:

Next Post

J&K में जल्द हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, उप राज्यपाल ने दिए संकेत

Mon Jul 4 , 2022
जम्मू। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जल्द विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने के आसार हैं। वहां के उपराज्यपाल (lieutenant governor) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा (Lt Gen Manoj Sinha) ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि नई मतदाता सूची (new voter list) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास […]