व्‍यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 354 अंक उछला

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,647 अंक से ऊपर बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान बैंकिंग इंडेक्स 4 फीसदी उछल गया, जबकि मिडकैप इंडेक्स आधा प्रतिशत बढ़ा। निफ्टी ऑटो आधा फीसदी से ज्यादा चढ़ा, जबकि मेटल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में तेजी के कारण कुछ शानदार बढ़त देखी गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 353.84 अंक की तेजी यानी 0.90 फीसदी बढ़कर 39,467.31 पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88.30 अंक यानी 0.76 फीसदी उछलकर 11647.60 अंक पर बंद हुआ।

आज कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप गेनर रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विस्तारा एयरलाइंस ने नई दिल्ली से लंदन के लिए सीधी उड़ान भरी

Fri Aug 28 , 2020
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी विस्तारा एयरलाइंस ने शुक्रवार को नई दिल्ली से लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी। एयरलाइन ने आज जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा कि आज से एयरलाइन दो राजधानियों के बीच सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच […]