जीवनशैली

बोहरा समाज की ईद सोमवार को, आज जुमे पर विशेष नमाज

आज 28वां रोजा, जुमातुल विदा की नमाज अदा करेंगे समाजजन

इंदौर। रोजे के हिसाब से आज बोहरा समाज (bohra society) का 28वां रोजा है और सोमवार को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा। आज बोहरा समाज जुमातुल विदा की विशेष नमाज अदा करेगा।


आज रमजान का आखिरी जुमा है और समाजजन 28वां रोजा रख रहे हैं। आज विशेष नमाज जुमातुल विदा के साथ-साथ दुआओं का वसीला भी पढ़ा जाएगा। बोहरा समाज की मस्जिदों में मानव जाति एवं देश की शांति तथा समृद्धि के लिए दुआएं की जाएंगी। कोरोना के कारण पिछले दो सालों से घरों में ही ईद-उल-फितर त्योहार मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार सारे प्रतिबंध समाप्त होने के बाद सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। समाज के जनसंपर्क प्रभारी अली असगर भोपालवाला ने बताया कि इबादत करने वालों में भारी उत्साह है और इस बार मस्जिदों में रौनक देखने को मिल रही है।

 

Share:

Next Post

अंक शास्‍त्र: किस्‍मत के धनी होते हैं इस दिन जन्‍मे लोग, करियर में मचाते हैं धमाल

Fri Apr 29 , 2022
नई दिल्‍ली. अंक शास्‍त्र (Mathematics) के मुताबिक हर मूलांक के जातकों में कुछ खासियतें होती हैं. इस कारण एक ही मूलांक के जातकों में कुछ समानताएं देखने को मिलती हैं. जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र(Astrology) में हर राशि का एक ग्रह स्‍वामी होता है, वैसे ही अंक शास्‍त्र में हर मूलांक (every radix) का ग्रह स्‍वामी […]