देश मध्‍यप्रदेश

कोविड गाइडलाइन के साथ 21 को मनेगा ईद उज्जुहा त्योहार

भोपाल। ईद उज्जुहा का त्योहार (Eid Uzzuha)21 जुलाई को मनाया जाएगा। पिछले साल की तरह इस बार भी ईद का त्योहार कोरोना कोरोना गाइडलाइन के बीच ही मनेगा।



शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने ऐलान कर दिया है। ईद उज्जूहा (बकरा ईद) का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस ऐलान के साथ थी खरीदारी के लिए बाजार सज गए हैं। ईद उज्जुहा का त्योहार कोरोना काल में प्रतिबंधों के बीच बेहद सादगी से मनाई जाएगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों ने इसको लेकर कुछ गाइडलाइन (Guidelines) भी जारी की है करते हुए इसका पालन करने की अपील की है।

Share:

Next Post

अंग्रेजों के जमाने से सागर जिले के नाम को बदला जाएगा

Mon Jul 12 , 2021
सागर। अंग्रेजों के जमाने से सागर जिले के नाम की स्पेलिंग को लेकर अब तक चल रहा भ्रम दूर करने के लिए जिला योजना समिति की बैठक में सहमति बन गई है. बैठक में सागर रेलवे स्टेशन (Sagar Railway Station) का नाम अब सागौर के नाम से सागर करने पर प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया […]