बड़ी खबर

जंग के बीच एलन मस्क ने पुतिन को ललकारा, कहा- मैं सिंगल फाइट के लिए चैलेंज देता हूं

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है। एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि इस सिंगल मुकाबले के लिए दांव पर यूक्रेन रहेगा। एलन मस्क ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) को वन-टू-वन चैलेंज देते हुए एक ट्वीट किया है। मस्क ने कहा कि क्या पुतिन आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं, इस सिंगल मुकाबले में यूक्रेन दांव पर रहेगा। रशियन भाषा (Russian language) में किए गए इस ट्वीट को पुतिन के लिए सीधी ललकार माना जा सकता है।


एक अन्य ट्वीट में मस्क ने रूसी राष्ट्रपति के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (President’s official Twitter handle) को टैग करते हुए लिखा कि क्या आप इस मुकाबले के लिए तैयार हैं। यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क खुलकर यूक्रेन के साथ आए हों। इससे पहले भी मस्क ने भीषण जंग के बीच अपनी कंपनी के स्टारलिंक सैटेलाइट (starlink satellite) के जरिए यूक्रेन को इंटरनेट कनेक्टिविटी देकर मदद की थी।

मस्क के चैलेंज वाले ट्वीट पर लगातार यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति आसानी से यह मुकाबला जीत जाएंगे। इस पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि अगर पुतिन पश्चिम को आसानी से अपमानित कर सकते हैं तो उन्हें चैलेंज स्वीकार करना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे। ट्विटर पर कई यूजर्स का मानना है कि मस्क सिर्फ मजाक और हल्केपन (jokes and lightness) में ऐसा बयान दे रहे हैं। लेकिन ऐसे सवालों के जवाब में मस्क ने जवाब दिया कि मैं एकदम सीरियस होकर यह बात कह रहा हूं।

Share:

Next Post

लाइव मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, टूर्नामेंट में हुई अंधाधुंध फायरिंग

Mon Mar 14 , 2022
नई दिल्ली: पंजाब में हाल ही में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) खत्म हुए हैं. यहां पहली बार आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों के साथ रिकॉर्ड जीत दर्ज कर सरकार बनाई है. आप ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. लेकिन हाल ही में पंजाब किसी और खबर […]