img-fluid

नए विवाद में घिरे एलन मस्क, कोर्ट पहुंचा ट्विटर का मामला, जानिए क्‍या था मामला?

January 17, 2025

नई दिल्‍ली । दुनिया के सबसे अमीर आदमी, एलन मस्क (Elon Musk) , जो टेस्ला और स्पेस (Tesla and space) एक्स जैसी कंपनियों के मालिक हैं, अब एक नए विवाद में घिरे हुए हैं। अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने मस्क पर आरोप लगाया है कि उन्होंने साल 2022 में ट्विटर में अपनी बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी देने में देरी की थी। इस मामले में, SEC ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है और उन्हें नागरिक जुर्माना तथा अनुचित लाभ की वापसी का सामना करना पड़ सकता है।

क्या था मामला?
मस्क ने साल 2022 में ट्विटर के शेयरों का 5% से ज्यादा हिस्सा खरीदा था, लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक रूप से सूचित करने में 11 दिन की देरी की। SEC के नियम के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी कंपनी के 5% से अधिक शेयर खरीदता है, तो उसे इसे 10 दिनों के अंदर सूचित करना होता है। मस्क ने इस नियम का उल्लंघन किया और 4 अप्रैल 2022 को अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया, तब तक उनके पास ट्विटर के 9.2% शेयर थे।


SEC के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर के शेयरों को कृत्रिम रूप से कम कीमतों पर खरीदा, और बाद में जब इस निवेश का खुलासा किया गया, तो ट्विटर के शेयर की कीमत में 27% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। SEC का आरोप है कि मस्क ने इसका फायदा अनजाने निवेशकों के मुकाबले उठाया। मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा और इसका नाम बदलकर X कर दिया।

मस्क का बचाव कैसे संभव?
मस्क के वकील ने इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने SEC की कार्रवाई को उनके खिलाफ कई वर्षों से चल रही उत्पीड़न की मुहिम करार दिया। मस्क का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

आखिरकार, ट्विटर पर मस्क का कब्जा
यह मामला इतना बड़ा था कि आखिरकार, मस्क ने 2022 में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा और ट्विटर को X के नाम से पुनः स्थापित किया। उनके द्वारा की गई यह डील एक प्रमुख व्यापारिक घटना बन गई थी, जिससे तकनीकी उद्योग और निवेशक समुदाय में हलचल मच गई थी।

Share:

हाईप्रोफाइल लोगों वाले इस बांद्रा की सुरक्षा पर उठे सवाल

Fri Jan 17 , 2025
मुंबई। बांद्रा में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। सलमान खान और बाबा सिद्दीकी (Salman Khan and Baba Siddiqui) पर पिछले हमलों के बाद, यह घटना हाई-प्रोफाइल हस्तियों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है। सिने अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के मुंबई में हमला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved