• img-fluid

    Gmail में बड़े काम का है ई-मेल शेड्यूल का फीचर, जानिए इसके फायदे

  • October 17, 2024

    मुंबई (Mumbai)। हम यह मानकर चल रहे हैं कि यदि आप इस खबर को पढ़ रहे हैं तो निश्चित तौर पर आप गूगल (Google) जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल कर रहे होंगे। जीमेल के फीचर्स तो आपको पता ही होंगे लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो हैं तो बड़े काम के लेकिन इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को है।

    गूगल ने अपनी ई-मेल सर्विस जीमेल में ई-मेल शेड्यूल का फीचर अप्रैल 2019 में लॉन्च किया था, लेकिन कई लोगों को इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। ई-मेल शेड्यूल फीचर का फायदा उठाकर आप अपनी सुविधानुसार किसी खास समय पर किसी को ई-मेल भेज सकते हैं। ई-मेल शेड्यूल की सुविधा मोबाइल एप और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध है। आइए मोबाइल एप और डेस्कटॉप पर ई-मेल शेड्यूल करने का तरीका जानते हैं।



    सबसे पहले gmail.com पर जाकर अकाउंट लॉगिन करें।
    अब जिस तरह आप मेल भेजते हैं, उसी तरह जिसे भेजना है उसकी आईडी के साथ मेल कंपोज करें और ड्राफ्ट में सेव कर दें।
    अब सेंड पर क्लिक करने की बजाय, नीचे के ड्रॉप डाउन मीनू पर क्लिक करें।
    अब Schedule send पर क्लिक करें।
    इसके बाद आपको तारीख और समय का विकल्प मिलेगा। अब समय और तारीख का चयन करने के बाद ई-मेल शेड्यूल हो जाएगा और तय समय पर अपने आप सेंड हो जाएगा।

    मोबाइल एप पर ई-मेल कैसे शेड्यूल करें?
    अपने एंड्रॉयड या आईओएस एप को ओपन करें।
    अब ई-मेल आईडी के साथ कंपोज मेल पर क्लिक करें।
    उसके बाद राइट साइड में टॉप पर तीन डॉट मीनू पर क्लिक करके Schedule send का विकल्प चुनें।
    अब समय और तारीख सेट करके ई-मेल को शेड्यूल करें।

    Share:

    सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में मददगार हो सकती है किचन में रखी ये चीजें

    Thu Oct 17 , 2024
    प्रीमेच्‍योर इजेकुलेशन से लेकर सेक्स ड्राइव कम होने जैसी कई ऐसी समस्याएं हैं जो ज्यादातर पुरुषों को परेशान करती हैं. कई लोग इसका इलाज कराने के लिए डॉक्टरों के चक्कर लगाते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ घरेलू तरीकों से भी सेक्स ड्राइव (Sex drive) को बढ़ाया जा सकता है. कई रिसर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved