मध्‍यप्रदेश

खंडवा में गाय को बचाने में हादसे का शिकार हुआ कर्मचारियों का वाहन, तीन लोगों की मौत

खंडवा । पिपलौद थाना क्षेत्र (piplod police station area) के ग्राम कुमठा के पास रविवार को दोपहर में वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त (vehicle accident) होने से तीन लोगों की मौके पर पर मौत हो गई है, वहीं इस घटना एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल का जिला चिकित्सालय खंडवा (Hospital Khandwa) में इलाज किया जा रहा है। उसे भी सिर में भारी चोट आई है।


सीसीएफ आरके राय ने बताया कि एक वनपाल और दो वनरक्षक जो सिंगाजी वन परिक्षेत्र में कार्यरत थे, नेपानगर की नवरा रेंज में अतिक्रमण (Encroachment) कार्रवाई के लिए जा रहे थे। इस दौरान वाहन के सामने एक गाय आ गई। उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने वाहन को साइड में लिया इस दौरान बाजू में पेड़ से वाहन टकरा गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई,वहीं एक घायल है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों में वनपाल जगदीश मारू और दो वनकर्मी हिमांशु वर्मा, सूर्यकांत मेहरा शामिल है। ये लोग एक प्राइवेट वाहन से नेपानगर वन क्षेत्र में निजी वाहन ड्यूटी पर जा रहे थे। वाहन चालक पंकज ढाकसे भी निजी ड्राइवर था।

देवांशु शेखर डीएफओ-अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए सिंगाजी रेंज से नेपानगर जा रहे थे,प्राइवेट ड्राइवर थे। घटना करीब 1 बजे की है जिसमे वन विभाग में कार्यरत तीन लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

इंदौर में महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sun Nov 27 , 2022
इंदौर । इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station Area) में रविवार को एक महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना विद्याधाम पैलेस की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार मृतक महिला का नाम […]