खेल

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

हेडिंग्ले। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट (third and final test) को इंग्लैंड (England) ने सात विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-0 (win series 3-0) से कब्जा किया है। जीत के लिए मिले 296 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने पांचवें दिन हासिल किया। दूसरी पारी में इंग्लैंड से जो रूट (86*), जॉनी बेयरस्टो (71*) और ओली पोप (82) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।


न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में डेरिल मिचेल के शतक (109) की मदद से 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने एक समय 55 रनों पर पर अपने छह विकेट गंवा दिए। इसके बावजूद इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (162) और जेमी ओवरटन (97) की पारियों की मदद से 360 रन बनाए। दूसरी पारी में कीवी टीम ने टॉम ब्लंडेल (88) की बदौलत 326 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के दम पर हासिल कर लिया।

डेरिल मिचेल ने महज छह पारियों में 107.60 की अविश्वसनीय औसत और तीन शतकों की मदद से 538 रन बनाए। मिचेल 73 सालों में इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एक सीरीज में रन बनाने के मामले में मार्टिन डोनेली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 1949 के दौरे में चार टेस्ट मैच में 462 रन बनाए थे।

मिचेल पिछले दो दशकों में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। बता दें भारत के राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ये कारनामा कर चुके हैं।

तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बेयरस्टो ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक हो गया है। उनसे तेज अर्धशतक सिर्फ इयान बॉथम ने 28 गेंदों में (बनाम भारत, 1981) लगाया है। उन्होंने मौजूदा सीरीज में 120.12 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने दो शतक भी लगाए थे।

मौजूदा टेस्ट सीरीज में मिचेल और टॉम ब्लंडेल की जोड़ी खासी सफल रही है। इन दोनों ने मिलकर छह पारियों में 724 रन साझेदारी में जोड़े। Cricinfo के अनुसार किसी भी कीवी जोड़ी ने किसी टेस्ट सीरीज में मिचेल और ब्लंडेल से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। इस जोड़ी ने मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोन्स के पिछले रिकॉर्ड को बेहतर बनाया है, जिन्होंने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ 552 रन साझेदारी में बनाए थे।

इस सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 650 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट के दौरान टॉम लॉथम को क्लीन बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की थी। 171 मैचों में 651 विकेट ले चुके एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे। 120 टेस्ट में 10,285 रन बना चुके जो रूट ने रनों के मामले में सुनील गावस्कर (10,122) को पीछे छोड़ा था।

Share:

Next Post

साइबर हमले से राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा

Tue Jun 28 , 2022
– डॉ. अनिल कुमार निगम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश ‘भारत’ में साइबर अटैक का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान, चीन और नार्थ कोरिया में बैठे हैकर्स भारत में साइबर अटैक करने की फिराक में रहते हैं। हैकर्स के निशाने पर भारत की यातायात व्यवस्था, परमाणु केंद्र, भारत की सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, बीमा सेक्टर […]